दो सगी बहनों ने बीपीएससी में पायी सफलता

सहायक अभियंता परीक्षा में बेरमो की दो बहनों ने लहराया परचम

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाए जब उन्हें पता चले कि बेरमो कोयलांचल की दो सगी बहनों ने एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) (BPSC) परीक्षा पास किया है। यह यह केवल कोरा सोंच ही नहीं बल्कि सौ फीसदी सच है।

बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरों नगर परिषद के ढोरी स्टाफ क्वाटर निवासी सह अमलो परियोजना में सीनियर ओवरमैन पद पर कार्यरत कमलेश कुमार की पुत्री सोनाली कुमारी और सपना कुमारी ने एकसाथ बीपीएससी के सहायक अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

इन दोनों की इस सफलता पर बेरमो कोयलांचल सहित फुसरो -ढोरी में खुशी का माहौल है। इनकी माता अर्चना देवी ग्रहणी है। पिता सीसीएल के ढोरी क्षेत्र के अमलो परियोजना में सीनियरओवरमैन पद पर कार्यरत है।

सोनाली और सोनम तीन बहन और एक भाई है। सोनाली के पिता ने कहा कि उन्होंने बेटी और बेटा में कभी कोई फर्क नहीं समझा। बेटी पढ़ती गई और उसे वह पढ़ाते गए ।जिसका नतीजा आज मिला। सोनाली कुमारी और सपना कुमारी मैट्रिक परीक्षा वीआरएल डीएवी भंडारीदह से पास की थी।

सोनाली 10+2 की परीक्षा चिन्मया विद्यालय बोकारो से और सपना चासनाला धनबाद एकेडमी से 10+2 पास किया था। इन दोनों ने सफलता हासिल कर फुसरो सहित झारखंड और बिहार राज्य का नाम रोशन किया है। रिजल्ट आने से परिवार सहित रिश्तेदारों और ढोरी स्टाफ क्वाटर के रहिवासियों में हर्ष उल्लास का माहौल है।

बीपीएससी एग्जाम सफल करने वाली सोनाली औऱ सपना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक के साथ-साथ अपनी लगन को दिया।

पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विधायक कुमार जय मंगल सिंह, ढोरी जीएम एम के अग्रवाल, अमलो पीओ अरविंद शर्मा, इनमोस के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चय ही यह किसी इत्तेफाक से कम नहीं लगता है। किस्मत वालों को ही यह नसीब होता है।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *