हाजीपुर जंक्शन से दो महिला पॉकेटमार गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन हाजीपुर जंक्शन से 25 फरवरी को दो महिला पॉकेटमार को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी बलिया सियालदाह एक्सप्रेस की स्लीपर कोच से चोरी के मोबाइल और आभूषण के साथ दो महिला पॉकेटमार को जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर आरपीएफ के निरीक्षक सह पोस्ट प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार, आरक्षी दिनेश कुमार एवं महिला आरक्षी शशि बाला सिंह के साथ प्लेटफार्म स्टेशन एरिया में होली पर्व के मद्देनजर अपराध निगरानी के लिए गश्‍त व चेकिंग किया जा रहा था।

इसी बीच उनकी नजर हाजीपुर प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में भीड़ का फायदा उठाते हुए दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में चढ़ने-उतरने का प्रयास कर रही थी। संदिग्ध प्रतीत होने के कारण उन्हें रोक कर पूछताछ किए जाने पर वो महिलाएं आनाकानी व इधर-उधर की बातें करने लगी। इन महिलाओं में एक बांका जिले की और एक पूर्णिया जिले की रहने वाली बतायी जा रही है।

जीआरपी की महिला आरक्षी सीमा कुमारी के साथ दोनों महिलाओं का पर्स को चेक किया गया, जिसमें एक महिला के पास से एक टच स्क्रीन स्मार्ट मोबाइल, एक नोकिया का की-पैड मोबाइल, एक सोने जैसी धातु का मंगल सूत्र, सोने जैसी धातु की दो अंगूठी, सोने जैसी धातु का एक जोड़ी झुमका, कागज में लपेटा हुआ एक ब्लेड एवं 775 रुपये नगद तथा दूसरी महिला के पास से एक टच स्क्रीन स्मार्ट मोबाइल, एक की-पैड मोबाइल, सोने जैसी धातु की एक अंगूठी, सोने जैसी धातु का एक जोड़ी टाप्स एवं नगद 132 रुपया बरामद किया गया।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *