अंगवाली के विद्यालय में एकसाथ दो आयोजन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित विद्यालय कैम्पस में 12 जनवरी को एक साथ दो विद्यालयों में अलग अलग कार्यक्रम (Different programs in school) का आयोजन किया गया।

एक ओर उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए को-वैक्सिन टिकाकरण का शिविर स्वास्थ्य टीम द्वारा लगाया गया तो दूसरी ओर राजकीय मध्य विद्यालय में संकुल स्तर के विद्यार्थियों के बैंक खाता खोले जाने का शिविर लगाए गये।

इस अवसर पर विद्यालय में लगाए गए टीकाकरण शिविर में करीब एक सौ छात्र-छात्राओं को को-वेक्सिन का पहला डोज दिया गया। यहां एएनएम प्रतिभा कुमारी (NNM Pratibha Kumari), कुंती कुमारी, अनिता देवी, रवि करमाली, आदि।

प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ सहित अन्य शिक्षक चिंतामणि नायक, बसंती कुमारी, शिल्पा मिश्रा, रेखा कुमारी आदि सक्रिय दिखे। वहीं मध्य विद्यालय में दस वर्ष आयु से ऊपर वाले विद्यार्थियों का बैंक खाता खोला गया।

इसमें बैंक ऑफ इंडिया तेनुघाट शाखा की ओर से अमृतलाल नायक, सीआरसी आनंद प्रजापति, एचएम राधेकृष्ण रजवार, नगीना हरिजन सहित अन्य शिक्षक एलडी मुंडा, शैलेश खन्ना, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, रितेश वर्मन आदि सक्रिय रहे।

एचएम राधेकृष्ण ने बताया कि छह विद्यार्थियों का खाता खुल सका, बहुतों का पहले से उपलब्ध है तथा कई छात्र-छात्राओं का आधार मैच नहीं होने के कारण खाता नहीं खुल सका।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *