सरकारी बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल से कामकाज ठप्प

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। देश (Country) में 28 मार्च को बैंक स्ट्राइक एलर्ट से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर है। जिसके चलते सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सरकारी बैंको में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कामकाज पुरी तरह ठप्प रहा।

दरअसल बैंक हड़ताल ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) द्वारा 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर हैं। जबकि ऑनलाइन बैंकिंग चालू है।

वैसे तो बैंकों में कर्मचारी हड़ताल पर हैं। लेकिन आनलाइन बैंकिंग तो चालू रहेगी। इसके माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। लेकिन एटीम में कैश निकालने में समस्या हो सकती है।

इस प्रदर्शन मे जेपीबीए (JPBA) के संयुक्त सचिव एवं बोकारो जिला (Bokaro district) संयोजक आसीन दास के साथ-साथ बैंक यूनियनों के विभाष झा, अनिल कुमार, मानिक दास, राजेश श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिन्हा, एसपी सिंह, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, सरिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुन्ना पांडेय, प्रेम कुमार, विनय कुमार, नीरज तिवारी, पीएस मुखर्जी आदि के साथ सैकड़ों बैंक कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *