सांगठनिक उत्कृष्ठता हेतु कर्मचारियों के दक्षता में अभिवृद्धि विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी

सिद्धार्थ पाण्डेय/जमशेदपुर (झारखंड)। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) भारत सरकार, क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सेल किरीबुरू अयस्क खान के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में “सांगठनिक उत्कृष्ठता हेतु कर्मचारियों के दक्षता में अभिवृद्धि” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी 21 एवं 22 अप्रैल को दो दिनों तक चला। संगोष्ठी का उद्घघाटन मुख्य अतिथि किरीबुरू खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के दक्षता एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण नितान्त जरूरी है। प्रशिक्षण निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिससे कर्मचारी ज्ञानवान तथा जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि आज का युग ज्ञान पर आधारित है।

ज्ञान में वृद्धि कर ही हम अपने उद्योग में उत्पादकता तथा गुणवत्ता में वृद्धि कर सकते है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन करने के लिए गोप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

मौके पर बोर्ड (Board) के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी तथा सेमिनार के मुख्य वक्ता राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में आर्थिक उदारीकरण, वैश्वीकरण तथा आधुनिकीकरण पर चर्चा करते हुए उद्योगों में हो रहे नवीनतम टेक्नोलॉजी, कार्य संस्कृति तथा परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों तथा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी की जानकारी देते हुए कहा कि इस टेक्नोलॉजी के उपयोग से उद्योगों में उत्पादन लागत में कमी लाई जा सकती है।

जापान, चीन तथा यूरोपीय देशों में इस टेक्नोलॉजी (Tecnologi) का उपयोग होने के कारण उन देशों के उद्योगों में उत्पादन लागत हमारे देश की अपेक्षा काफी कम है।

उक्त सेमिनार के मुख्य वक्ता राज किशोर गोप ने प्रबंधकीय सिद्धान्तों को लागू करने हेतु कर्मचारियों के ज्ञान में वृद्धि को जरूरी बताया। कहा कि इससे उद्योगों को आज के परिप्रेक्ष्य में प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा सकता है। संगोष्ठी में कैज़न संस्कृति, सिक्स सिग्मा, टीक्यूएम जैसे विषयों की जानकारी गयी।

इस अवसर पर श्याम सुन्दर साह महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), अमित कुमार विश्वास उपमहाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे सेमिनार को सेल का भविष्य के लिए अत्यन्त उपयोगी तथा लाभदायक बताया।

कार्यक्रम (Program) में रथीन विश्वास ए जी एम (माइन्स) तथा आरटीसी प्रभारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। संगोष्ठी में 26 प्रबंधक/सुपरवाइजर तथा टेक्निकल स्टाफ भाग लिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआरडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सी के विश्वाल व् प्रबंधक आर के साहू का सराहनीय योगदान रहा।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *