पतैलिया के पुस्तकालय भवन में भाकपा माले का दो दिवसीय बैठक शुरु

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक 14 जुलाई को जिला के हद में विभूतिपुर प्रखंड स्थित दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड रामदेव वर्मा के गांव पतैलिया के पुस्तकालय भवन में शुरू हुई। बैठक से पूर्व दिवंगत नेता कॉ वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि हाल में संपन्न उप चुनावों के नतीजों ने एकबार फिर दर्शाया है कि देश की जनता मोदी-शाह की राजनीति से ऊब गयी है। उन्होंने कहा कि 13 सीटों के उपचुनाव में महज 2 सीट जीतना इसका प्रमाण है।

कॉ झा ने कहा कि भाजपा के दमनकारी, मंहगाई- बेरोजगारी वाली अडानी- अंबानी की सरकार से जनता मुक्ति चाहती है। मोदी सरकार बिहार के वाजिब हकों को नकार रही है। राज्य को विशेष दर्जा का मिलना देश के विकास के लिए जरूरी है। अगर सरकार इसे इस बार नकारती है तो विधानसभा चुनाव में भाजपा- जेडीयू को भारी फजीहत झेलनी होगी।

पार्टी केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक कॉ मंजू प्रकाश ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव का परिणाम और मौजूदा लोकसभा चुनाव का नतीजा इंगित करता है कि भाकपा माले की बढ़ी हुई और सम्मानजनक भागीदारी से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा- जेडीयू के तिकड़मों का माकूल जवाब देना संभव होगा।

उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार के भाकपा माले के तेवर वाला आंदोलन उत्तर बिहार में तेज होगा। दलित- गरीबों का व्यापक और विराट आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घोषणानुसार सभी गरीबों को 2 लाख रुपए और भूमिहीनों को 5 डेसिमल जमीन दें।

बैठक में जिला कमिटी सदस्य कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ बंदना सिंह, कॉ महावीर पोद्दार, कॉ रामचंद्र पासवान, कॉ लोकेश राज, कॉ दिनेश कुमार, कॉ जीबछ पासवान, कॉ उपेंद्र राय, कॉ गंगा प्रसाद पासवान, कॉ राजकुमार पासवान, कॉ रौशन कुमार, कॉ फूलबाबू सिंह, कॉ संजीत पासवान, कॉ मनीषा कुमारी, कॉ अजय कुमार, कॉ अनील चौधरी, कॉ ललन कुमार आदि भाग ले रहे हैं। अध्यक्षता जिला सचिव कॉ उमेश कुमार कर रहे थे।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *