जारंगडीह में दो दिवसीय ढोरी माता वार्षिकोत्सव संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोकारो जिला के हद में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को आयोजित होने वाले ढोरी माता वार्षिक उत्सव इस बार भी धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हजारीबाग धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष सहित दर्जनों राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक हस्तियो ने ढोरी माता तीर्थालय पहुंचकर पूजा याचना की।

जानकारी के अनुसार जारंगडीह स्थित ढोरी माता तिर्थालय में वार्षिकोत्सव को लेकर बीते 26 अक्टूबर से ही इसाई धर्मावलबियों का हुजूम यहां जुटना शुरू हो गया। संध्याकालीन बेला में ढोरी माता की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया, जो जुलूस की शक्ल में जारंगडीह खुली खदान तक पहुंच कर वहां से पुनः ढोरी माता तीर्थालय पहुंचा।

दूसरे दिन वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन 27 अक्टूबर को हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फादर आनंद जोजो डीडी ने आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ढोरी माता के शरण में जो भी आकर मन्नतें मांगते हैं वह अवश्य पूरी होती है। उन्होंने कहा कि संतो, धर्मवीरो आदि के लिए माता मरियम शांति की महारानी है। ईश्वर ने सृष्टि में सभी जीवो में से मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाया है। हम भाग्यशाली है कि माता मरियम का सानिध्य तथा आशीर्वाद हम सभी को मिल रहा है।

मौके पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू केंद्रीय समिति सचिव राजेश विश्वकर्मा, झामुमो नेता व् पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, इंटक नेत्री अनुपमा सिंह, गिरिडीह के डीसी, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, बेरमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, एटक उपाध्यक्ष लखनलाल महतो, आफताब आलम, झामुमो के वरीय नेता अनिल अग्रवाल, आजसू नेता जुनैद आलम, जारंगडीह चर्च के फादर माइकल, फादर निरंजन, आदि।

संत अंथोनी की प्राचार्या कृष मारिया, लाल चंद ठाकुर, रीना विल्सन सहित कार्मेल हाई स्कूल बोकारो थर्मल एवं करगली के तमाम शिक्षक शिक्षिका, संत पॉल स्कूल के निदेशक गायकवाड व शिक्षक, शिक्षिका, संत अन्ना स्कूल कुरपानिया के तमाम शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे। जबकि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों पुलिस बल सक्रिय रहा।

 46 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *