मनोरंजन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो गिरफ्तार

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बीते 28 नवंबर को ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अनुगुल-ढेंकनाल खंड में मेरामंडली और बुधपंक रेलवे स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो सिरफिरे को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय बिजय कुमार लेंका और 30 वर्षीय संतोष कुमार महराना ने मौज-मस्ती के लिए शराब पीने के बाद राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने की बात कबूल की है। उन्हें ढेंकनाल में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बीते 26 नवंबर को भुवनेश्वर की ओर जा रही सेमी हाई-स्पीड ट्रेन पर कथित तौर पर पथराव के बाद एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। यात्री डर गए, क्योंकि पत्थर उनकी सीटों के करीब शीशे की खिड़की से टकराया था।

बताया जाता है कि तालचेर के आरपीएफ अधिकारियों और खुर्दा रोड पर आरपीएफ की अपराध जांच शाखा (सीआईबी) की एक टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों को पकड़ने के लिए घात लगाकर जांच की। ऐसे ही छापेमारी और घात के दौरान उन्होंने शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाहरी सिरफिरों को घूमते मौके से पकड़ लिया।

इस संबंध में ईसीओआर के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने उनसे रेलवे ट्रैक के किनारे ऐसी सुनसान जगह पर आने के उनके उद्देश्य के बारे में पूछा। लेंका और महराना ने स्वीकार किया कि वे शराब पीकर वहां आए थे और मनोरंजन के लिए ट्रेन पर पथराव किया था।

उन्होंने कहा कि उन पर रेलवे अधिनियम की धारा 153, 145 (सी) और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच ईसीओआर ने आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क रहने और इस रेल मार्ग पर विशेष निगरानी बढ़ाने को कहा है।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *