टीएसएफ द्वारा वर्ल्ड मलेरिया डे पर मच्छरदानी का वितरण

नोवामुंडी में 5000 से अधिक मच्छरदानी वितरित की जाएगी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर टीएसएफ द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी ब्लॉक के कदाजामदा पंचायत के सरबिल के ग्रामीणों के बीच 600 से अधिक मच्छरदानी वितरित किया गया।

आने वाले दिनों में टीएसफ ने अपने मलेरिया उन्मूलन अभियान को जारी रखने और नोवामुंडी के आसपास के गांवों में कुल 5,000 मच्छरदानी वितरित करने की योजना बनाई है। टीएसफ के ओडिशा और झारखंड की सभी इकाई मे कुल 67 हजार से अधिक मच्छरदानी वितरित की जाएगी।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बांडो ने कड़ाजमदा मुखिया होरमिहान पूर्ति, ग्राम मुंडा धूसा लागुरी और जयसिंह लागुरी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही उपस्थित गणमान्य जनों ने टीएसएफ के ऐसे प्रयासों की सराहना की और समुदायों से खुद को वेक्टर जनित बीमारियों (वीबीडी) से बचाने का आग्रह किया।

इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम टाइम टू डिलीवर जीरो मलेरिया: इन्वेस्ट, इनोवेट, इम्प्लीमेंट के तहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन वीबीडी पर जागरूकता बढ़ाने और परिचालन भौगोलिक क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए किया गया है।

इस अवसर पर समुदायों को समझाया गया कि यह बीमारी मुख्य रूप से आदिवासी और दूरदराज के क्षेत्रों में केंद्रित थी। गर्भवती महिलाओं और अति वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्तियों जैसे कमजोर समूहों को मलेरिया से मृत्यु दर का सबसे बड़ा खतरा था।

 

 120 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *