गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढ़े में ट्रक पलटा

दिन भर जाम में फंस कर परेशान हाल रहे राहगीर
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढ़े में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के मोहनपुर रोड क्रांति होटल के पास 27 जून को तड़के ट्रक के पलट जाने से दिन भर उक्त मार्ग पर सड़क जाम रहा। ट्रक गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण चालक देख नहीं सका और ट्रक पलट गया।

इसे संयोग माने कि ट्रक बिल्कुल विधुत ट्रांसफार्मर के पास पलटा। संयोगवश ट्रांसफार्मर से टच नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी हादसा हो सकती थी। इससे शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सैकड़ों वाहनों के रास्ते बदलने से अन्य मार्ग पर भी जाम लगा रहा। लंबी जाम के कारण राहगीर भोजन- पानी के लिए कराहते रहे। जाम छुड़ाने का प्रशासन का कवायद भी काम नहीं आया।

मौके पर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि करीब 15 दिन पहले इससे थोड़ा आगे नियंत्रण खोकर गैस पाइपलाइन के ही गड्ढे में साईकल सवार गिर गया था जिसे पिछे से आ रहे ट्रक रौंद दिया था।

मौके पर ही साईकल सवार की मौत हो गयी थी। उस वक्त भी अनुमंडलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि से गैस पाईपलाइन के गड्ढ़े भरने की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर कुंभकार्णी निद्रा में सोई रही। उन्होंने बताया कि जाम की वजह से 27 जून को हजारों सवारी चालक, राहगीर परेशान रहे।

माले नेता ने जिला प्रशासन से जल निकासी तत्काल कराने, नाला उड़ाही के दौरान ही कचरा हटाने एवं उसी समय नाले पर सलैब डालने, गैस पाईपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढ़े भरने, टूटे सड़क की तत्काल मरम्मत कराकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग की है।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *