बीएंडके क्षेत्र मे त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति बैठक

सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला उत्पादन करें-दिउरी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के आफीसर्स क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक 5 जनवरी को आयोजित किया गया। अध्यक्षता श्रमिक नेता ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह व संचालन एस भारतीय ने किया।

इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा रिजन के डीएमएस एन पी दिउरी, सीसीएल सेफ्टी जीएम आर के सिंहा और क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूआत की।

इस अवसर पर कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के पश्चात क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन एवं परिपालन की समीक्षा की गई।

एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माइनिंग सरदार व ओवरमैन की कमी है, इसके बावजूद यहां दुर्घटना की दर काफी कम है। यह यहां की सतर्कता का ही परिणाम है।

इसे बरकरार रखने की जरुरत है। खान में सुरक्षा के लिए कामगारों को लगातार जानकारी दी जाए। खदानों में सुरक्षा, घर में सुरक्षा, रास्ते में सुरक्षा सहित हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने आदि विषयों पर सवाल उठाया गया।

मौके पर डीएमएस दिउरी ने खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित खान सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन एवं परिपालन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला उत्पादन करना कामगार की मौत का कारण बन सकता है।

प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें, ताकि कोई भी कामगार मौत का शिकार न हो। क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव ने डायरेक्टर माईन्स सेफ्टी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बैठक में सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा घनबाद से डीएमएस (विघुत) आनन्द अग्रवाल, डीडीएमएस तेजा नरेश, डीडीएमएस प्रवीण कुमार, डीडीएमएस सुरेश कुमार, सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित चौघरी सहित पीओ राजीव कुमार, के डी प्रसाद व के आर सत्यार्थी, एसओ एक्स प्रवीण कुमार, एसओ इएंडएम जी मोहंती, एसओ पीएंडपी एस के झा, एएमओ डॉ एस के भारतीय, आदि।

एसओसी आर के प्रधान, मैनेजर बीके साहू, अनिल तिवारी व जीएन सिंह, एसओपी राजीव कुमार, एरिया सर्वेयर ऑफिसर देवजीत मजमुदार, इनमोसा के सीसीएल जोन के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह, एरिया सेफ्टी सदस्यो मे गजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, किशोर कुमार , राज कुमार ठाकुर, सुरेश शर्मा, मनोज पासवान, सुरेश रजक, गौरीशंकर प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *