मांगो को लेकर समस्तीपुर में निकला तिरंगा यात्रा

आइसा-इनौस ने 28 जनवरी को बिहार बंद का किया आह्वान

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गणतंत्र दिवस के अवसर (Republic day occasion), पर ‘हम हैं इसके मालिक – हिंदुस्तान हमारा’, ‘हमारा देश-हमारी रेल-हमारा रोजगार-हमारा अधिकार’ तथा ‘हकमारी और दमन के खिलाफ मोदी-नीतीश जवाब दो’ नारे के साथ छात्र – युवाओं ने 125 फिट का तिरंगा झंडा लेकर शहर के पटेल गोलंबर से तिरंगा मार्च निकाला।

तिरंगा मार्च समाहरणालय, बस स्टैंड (Bus stand), ओवरब्रिज होते हुए बाजार भ्रमण के बाद पुनः पटेल गोलंबर पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया तथा संचालन संजीव कुमार ने किया।

आइसा नेताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-युवा अधिकारों तथा गणतंत्र की रक्षा करते हुए आंदोलनरत छात्र-युवा अपने आक्रोश को मोदी-नीतीश सरकार (Government) के खिलाफ मोड़ दें तथा चरणबद्ध आंदोलन खड़ा करते हुए रेलवे बेचने व नौकरियां खत्म करने पर आमदा मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर कर दें।

कहा गया कि प्रत्येक साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार और 19 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली नीतीश सरकार छात्र-युवाओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। रोजगार के नए सृजन की बजाए उसमें लगातार हो रही कटौती ने आज छात्र-युवाओं की जिंदगी व भविष्य को पूरी तरह से अधर में लटका दिया है।

आइसा नेताओ ने कहा कि इस आंदोलन का हर तरह से समर्थन करते हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इन अभ्यर्थियों की मांगों पर अविलंब सकारात्मक सुनवाई करे।

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार (Aisa District secretary sunil Kumar) ने कहा कि छात्रों के आंदोलन के दबाव में रेलवे बोर्ड ने जल्दबजी में एनटीपीसी के परिणाम एवं ग्रुप डी के सीबीटी-1 परीक्षा को तत्काल स्थगित करने एवं जांच कमेटी बनाने का आश्वासन छात्रों को दिया है, जो छात्र हित में सकारात्मक कदम नहीं है।

उन्होंने कहा कि आइसा मांग करती है कि एनटीपीसी के पुनः रिवाईज्ड रिजल्ट जारी करते हुए ग्रुप डी का नया सिलेबस को रद्द कर पुराने सिलेबस के अनुसार परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति करने की घोषणा करें, अन्यथा छात्र अपने हक अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी 28 जनवरी को आइसा-इनौस ने एनटीपीसी में व्यापक धांधली एवं ग्रुप डी में नोटिफिकेशन के खिलाफ बिहार बंद का आयोजन किया है। इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने यात्रियों से अपील किया।

आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कैरियर की चिंता में और सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ आज छात्र सड़क पर है जिसके साथ हम मजबूती से खड़े हैं।

सरकार छात्रों पर दमन करना सरकार बंद करे। जबकि तिरंगा यात्रा में ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा के प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, द्रख्शा जवी, दीपक यदुवंशी, सिमरन, मनीष राय, आदि।

अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, रवि रंजन कुमार, गुड्डू कुमार, मंजय कुमार, प्रमित कुमार, धीरज कुमार, सोनू कुशवंशी, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद, अमन, राहूल, पिंटू, इम्तियाज, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, मिथलेश कुमार, मो. सगीर इत्यादि शामिल थे।

 437 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *