डीएवी गुवा के बच्चों की तिरंगा रैली 6 अगस्त को निकाली जाएगी 

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा के तत्वधान में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) के बच्चों द्वारा स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में 6 अगस्त को देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा रैली निकाली जाएगी।

जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के वरीय कक्षाओं के बच्चों की उक्त रैली की अगुवाई सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक (Genral Manager) विपिन कुमार गिरी के नेतृत्व में सेल पदाधिकारियों के साथ-साथ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन, सीआईएसएफ के जवान एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव व पुलिस बल के द्वारा स्कूली शिक्षकों के साथ की जाएगी।

आयोजित व संचालित होनेवाले बच्चों की  राष्ट्रभक्ति रैली में बच्चों के द्वारा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का प्रतीक आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के रूप में मनाया जाएगा। साथ हीं स्थानीय रहिवासियों को यह संदेश दिया जाएगा कि देश के क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें आजादी मिली है।

इस आजादी का महत्व सामान्य रूप से लेने के बजाय इसकी वास्तविकता को समझें। वर्तमान परिवेश में आजादी को बचाए रखने हेतु सारे हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरो कर आगे बढ़ने की अपील की जाएगी।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश के महान पुरुषों एवं आंदोलनकारियों को याद कर नारेबाजी की जाएगी। आयोजित कार्यक्रम में बच्चे हर घर झंडा के लिए अपील करेंगे। साथ हीं हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एक समृद्ध भारत की पहचान रहिवासियों को देंगे।

स्वतंत्र भारत के सम्मान का प्रतीक तिरंगा को अपने हाथों में लेकर करीब 200 स्कूली बच्चे भारत देश की गरिमा एवं महिमा का बखान कर आजादी का संदेश देंगे।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *