प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता कॉमरेड शफीक खान की याद में 22 अक्टूबर को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई मानिंद कॉमरेड साथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, बेरमो एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेरमो अंचल परिषद की ओर से मजदूर मसीहा कॉ शफीक खां की 20वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉ सुजीत घोष ने की।
इस अवसर पर यूसीडब्ल्यूयू केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ लखन लाल महतो ने कहा कि कॉ शफीक खां एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिन्होंने सिर्फ कोयला मजदूरों की राजनीति नहीं किया बल्कि झारखंड की राजनीति के केंद्र में रहे है। विस्थापन, किसानों, मजदूरों, हिन्दू -मुस्लिम एकता, भाईचारे, सदभावना और मिल्लत की राजनीति बहुत ही ईमानदारी से किया। इसलिए वे अपने समय के इतिहास पुरुष थे, जिन्होंने कम्युनिस्ट राजनीति को आगे बढ़ाया और सादगी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति बने रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभारी बोकारो जिला सचिव कॉ गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि कॉ शफीक खां झारखंड आंदोलनकारी होने के नाते आंदोलन के एक नेतृत्व करनेवाले साथियों में से एक रहे। इसलिए कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उन्हें जैक के सदस्य बनाये गये। उन्होंने कहा कि डुमरी में जब एक सप्ताह का रास्ता रोको, खनिज सम्पदा रोको आंदोलन चल रहा था उसमे दिशा निर्देश करने वालों में वे भी थे।
जब आंदोलन की समाप्ति की घोषणा हुई तो कॉ खान ने अपने पार्टी के नेता को सड़क जाम आंदोलन को समाप्त करने की सूचना देने के लिए भेजा था। इस तरह एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, सादगी, उच्च विचार, बड़ी सोच, समानता, एकता के प्रतीक थे। उनके बताये रास्ते में चल कर समाज और देश से शोषण, जुल्म, अत्याचार और लूट को मिटाया जा सकता है।
श्रद्धांजलि सभा तथा कार्यक्रम में कॉ चंद्र शेखर झा, कॉ भगीरथ शर्मा, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के राज्य सचिव अफजल अनीस, जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, जवाहर लाल यादव, खेमलाल महतो, जानकी महतो, ब्रज किशोर सिंह, रामेश्वर साव, अमृत महतो, मनोज मंडल, बालेश्वर गोप, आफ़ताब आलम खान, श्याम नारायण सतनामी, चाँद शरद लाल एवं दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चंद्र शेखर झा ने किया।
61 total views, 1 views today