एआई पर बनी फ़िल्म आइरा का ट्रेलर व् सॉन्ग लॉन्च, आइरा 2 का ऐलान

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। इन दिनों देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की चर्चा जोरो पर है। इसी विषय पर बनी पहली हिंदी फ़िल्म आइरा का ट्रेलर और सॉन्ग लांच मुम्बई में किया गया।

फ़िल्म आइरा में रोहित बोस रॉय, राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक और रक्षित भंडारी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फ़िल्म के निर्माता बिग फिल्म्स मीडिया और निर्देशक सैम भट्टाचार्जी हैं।

आईएम प्लेक्स डिजिटल थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा फिल्म को पूरे भारत के सिनेमाघरों में अगले माह 4 अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा। सॉन्ग लांच के अवसर पर संगीतकार समीर सेन भी उपस्थित थे। फिल्म आइरा के ट्रेलर में एआई तकनीक के दुरुपयोग को दिखाया गया है।

यह फिल्म एआई के गलत इस्तेमाल के पहलु पर प्रकाश डालती है। रोहित बोस रॉय इस पिक्चर को लेकर काफी उत्साहित हैं जो उनके जन्मदिन 5 अप्रैल से एक दिन पहले 4 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
इस संबंध में रोहित बोस रॉय ने बताया कि एआई पर बनी यह फ़िल्म मेरे लिए बहुत खास है, जहां मैं सेंट्रल किरदार जी रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के जॉनर का सिनेमा करना और लगभग पूरी फिल्म वीएफएक्स के माध्यम से करना मेरा पहला अनुभव था। कहा कि मेरे बहुत सारे सीन वीएफएक्स के हैं, जहाँ मुझे हवा में डायलॉग बोलना था। किसी से बात करनी है, मगर सामने कोई नहीं है।

रॉय बोस ने बताया कि एआई में मेरे किरदार का नाम हरि सिंह है। अगर आप उसे उल्टा करेंगे तो आइरा होगा। मैं आइरा नामक ऐप क्रिएट करता हूँ जिससे कुछ भी रिक्रिएट किया जा सकता है। अगर यह ऐप गलत इंसान के हाथ में पड़ जाए तो क्या अंजाम होगा? फ़िल्म इसी बारे में इशारा कर रहा है।

रोहित रॉय ने कहा कि आगामी 5 अप्रैल को मेरा बर्थडे है और 4 अप्रैल को फ़िल्म रिलीज़ कर निर्देशक सैम भट्टाचार्जी मुझे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट दे रहे हैं। पूरी फिल्म मेरे कंधों पर है। फ़िल्म एआई के बैकड्रॉप पर है, मगर इसमे रोमांस, ड्रामा, रोमांच, गाने सबकुछ हैं।

फ़िल्म का सस्पेंस जबरदस्त है। अंतिम पांच मिनट का क्लाइमेक्स दर्शकों को देखना होगा। लंदन में इसकी शूटिंग का अनुभव यादगार रहा। करिश्मा कोटक बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ वर्किंग एक्सपीरियंस कमाल का रहा।

इस अवसर पर निर्देशक सैम भट्टाचार्जी ने कहा कि आज का दौर तकनीक का ज़माना है। अब बंदूक से कोई लड़ाई नहीं करता, बल्कि टेक्नोलॉजी के साथ लड़ाई करता है। आज तकनीक, डेटा सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। आज डेटा को किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, हमारी फ़िल्म एआई इसी क्रांति के बारे में है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले रोहित बोस रॉय को मैंने यह आईडिया सुनाया। मुझे खुशी है कि वे यह भूमिका करने को तैयार हुए। आइरा के वीएफएक्स पर तीन साल तक काम हुआ है। इस अवसर पर रोहित रॉय ने आइरा 2 की भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि यह काफी रोचक ज़ोन है और इसके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है।

 

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *