हड़ताल को लेकर ट्रैक्टर एसोसिएशन की दुबारा बैठक आयोजित

हड़ताल से निर्माण कार्य निर्माण कार्य पर पड़ रहा है विपरीत असर

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ +2 उच्च विद्यालय परिसर में 8 जनवरी को स्थानीय ट्रैक्टर एसोसिएशन की दुबारा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उप-प्रमुख सरजू साव तथा संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्णयानुसार ट्रेक्टर से दो महीने पूर्ण रूपेण बालू उठाव बंद किए जाने को बढ़ाते हुए अनिश्चित कालीन बन्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सरकारी, गैर सरकारी किसी भी प्रतिष्ठान के निर्माण कार्य में बालू नहीं उपलब्ध कराने के निर्णय से एक सप्ताह में ही इसका असर दिखने लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुगढ प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखंड के अन्यत्र जगहों पर यथा आईटीआई भवन, ब्लॉक् आवासीय परिसर में बन रहे भवन, प्रखंड में बन रहे पीसीसी पथ, पुल- पुलिया, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य बालू की कमी से बंद होने के कगार पर है।

इस अवसर पर उप-प्रमुख सह सीमेंट व्यवसायी सरजू साव ने बताया कि पूरे प्रखंड में लगभग 100-150 टन सीमेंट की खपत होती है, परन्तु बालू उपलब्ध नही होने के कारण सीमेंट की बिक्री आधी हो गई है। इस समस्या का तत्काल निदान होना जरूरी है। नही तो पूरे प्रखंड में मजदूरो को भी काम की कमी से भूखे मरने की नौबत आ जायेगी।

मीटिंग के दौरान नाइक पेट्रोल पंप के मालिक अजय कुमार साव ने बताया कि ट्रेक्टर एसोसिएशन के निर्णय से उनके पंप पर रोजाना एक हजार लीटर से लेकर एक हजार दो सौ लीटर की डीजल बिक्री में कमी आई है। आने वाले समय मे यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी। समय रहते इस पर निर्णय नही लिया गया तो आमजन को इसके विपरीत परिणाम भुगतने होंगे।

स्थानीय प्रशासन एवं सरकार इस ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान देते हुए समस्याओं का समाधान करें। बैठक में मुख्य रूप से हिरामन महतो, अजय कुमार साव, नागेश्वर महतो, रतन लाल पटेल, खीरु कुमार, दिनेश प्रसाद, किसुन देव महतो, त्रिभुवन महतो, दशरथ महतो समेत सैकड़ो की संख्या में एसोसिएशन समर्थक शामिल थे।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *