बड़कीटांड फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बड़कीटांड स्थित फुटबॉल मैदान में वर्षो से टूर्नामेंट खेल आदिवासी जागरूकता हेतु खेल करते आ रहे है। जिसके चलते इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने हेतु हर साल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता जा रहा है।

हर साल की तरह इस साल भी 10 अगस्त को फाइनल मैच कराया गया। फाइनल मैच में मिलन क्लब नावाटांड बनाम तेलनियादाह के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच खेला, जिसमें तेलनियादाह के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए एक जीरो से जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट मैच के फाइनल में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी और भारतीय मजदूर संघ के हजारीबाग जिला भवन निर्माण प्रभारी सुरेश राम के मौजूदगी में फाइनल मैच कराया गया।

फाइनल मैच को सुरेश राम द्वारा फीता काटकर एवं गेंद को किक मारकर मैच की शुरुआत किया गया। इसके बीच आदिवासी भाइयों के बीच जागरूकता हेतु कई तरह का महत्वपूर्ण बातें रखी गयी। राम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। अच्छा प्रदर्शन देख कर दर्शको द्वारा खिलाड़ियों का प्रशंसा किया गया।

ज्ञात हो कि, खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बीते 4 अगस्त को एक टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। जिसका फाइनल 10 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर किया गया। जिस का फाइनल मैच सुरेश राम के मौजूदगी में किया गया।

इस अवसर पर तेलंगाना के सदस्य अध्यक्ष अनिल सोरेन, उपाध्यक्ष प्रेमचंद सोरेन, सचिव अरविंद सोरेन सहित सदस्य लालचंद मरांडी, कार्तिक सोरेन, डब्लू सोरेन, सहयोगी सदस्य मुकेश मुर्मू , बिरसा टुडू, सुरेश मुर्मू, दशरथ मुर्मू, रमेश मुर्मू, अजय टुडू, सुरेश टुडू, नरेश मरांडी, मिलन क्लब की ओर से कैप्टन संतोष महतो एवं इनके टीम में कैलाश भारती, मनोज मुर्मू, आदि।

रमेश मुर्मू, अरबिंद मरांडी, हर्षवर्धन महतो, अशोक महतो, राजेश मुर्मू, प्रेम महतो, सुशील किस्कू, विकास महतो, लोकनाथ किस्कू, बबलू मरांडी, मिलन क्लब के कोषाध्यक्ष रवि कुमार रविदास के साथ बालेश्वर सिंह, डब्लू सिंह, डालेश्वर महतो इत्यादि भारी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *