पर्यटन सचिव ने तेनुघाट एवं लुगुबुरू घंटाबाड़ी का किया दौरा

सचिव ने डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ के साथ की बैठक

जिले में पर्यटन विकास योजनाओं पर किया गया चर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट डैम, लुगुबुरू ललपनिया एवं पेटरवार गेस्ट हाउस का राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने 18 अक्टूबर को भ्रमण किया।

मौके पर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निदेशक पर्यटन अंजली यादव, एसपी प्रियदर्शी आलोक, संयुक्त सचिव मोइउद्दीन खां, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पर्यटन सचिव ने क्रमवार तेनुघाट डैम, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, डैम स्थित घाट आदि का निरीक्षण किया। इससे पूर्व जेटीडीसी के तेनुघाट स्थित टूरिज्म कंप्लैक्स सभागार में जिले के पदाधिकारियों तथा बांध प्रबंधक आदि के साथ पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी।

इस दौरान उपायुक्त चौधरी ने डैम के समीप प्रस्तावित चिल्ड्रन पार्क एवं कैफेटेरिया को लेकर तैयार डीपीआर से उन्हें अवगत कराया। संबंधित प्रतिनिधि ने सभी के समक्ष तैयार डीपीआर का पावर पवाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिस पर चर्चा करते हुए पर्यटन, कला संस्कृति,खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।

पर्यटन सचिव मनोज कुमार अपने टीम के साथ ललपनिया स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी ली। कल्याण विभाग द्वारा होने वाले कार्यों के संबंध में भी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता आदि से पूछा। उन्होंने निर्माणाधीन ट्राइबल म्यूजियम का जयाजा लिया तथा संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने को कहा। वहीं, सांस्कृतिक सामुदायिक भवन एवं जल प्रपात आदि को देखा।

इस अवसर पर ललपनिया स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी क्षेत्र को पर्यटन दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने को लेकर डीसी, एसपी, डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों से श्यामली गेस्ट हाउस सभागार में विस्तृत चर्चा की। साथ ही, आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले राजकीय समारोह की तैयारियों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी ली। मौके पर पर्यटन सचिव ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ भी बात की।

कहा कि ट्राइबल म्यूजियम का कार्य प्रगति पर है। यह जल्द पूर्ण हो जाएगा। इस म्यूजियम में कौन-कौन सी वस्तुएं प्रदर्शनी के लिए रखी जाएंगी और कहा से प्राप्त होगी। इसके लिए राज्य स्तरीय एक समिति का गठन किया जाना है। इसमें लुगुबुरू घंटाबाड़ी पूजा आयोजन समिति के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने किन्हीं दो सदस्यों का नाम जिला प्रशासन को एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा।

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव ने कहा कि बोकारो जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहें है। कहा क और आगे भी कई किए जाएंगे। सभी संभावनाओं को देखते हुए जिले के तेनुघाट डैम एवं लुगुबुरू घंटाबाड़ी को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेश्य से सौंदर्यीकरण एवं नई संरचना का निर्माण कराया जाना है।

इसको लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव ने पेटरवार स्थित पीड्बल्यूडी गेस्ट हाउस का भी जायजा लिया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेस कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी आदि उपस्थित थे।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *