जय अम्बे जय जगदम्बे जय जयकार करैछी भक्ति गीत से गूंज उठा पर्यटन पंडाल

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित हरिहर क्षेत्र मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के मंच पर 18 दिसंबर को सुरभि कला मंच सोनपुर के कलाकार गणेश लाल यादव के जय अंबे जय जगदंबे जय जयकार करैछी मैथिली भक्ति गीत पर श्रोता खूब झूमें।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में काजल कुमारी की फेंक दिहली थरिया बलम गइले झरिया और राम को देखकर जनक नंदिनी की प्रस्तुति, रागिनीश्री की दूध बेचतयी दारू वाला भाई की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को जागरुक किया।

यहां आयोजित भाव नृत्य में टिकवा जब-जब मंगली रे जटवा और भाई से भाई लड़ले की भावपूर्ण प्रस्तुति कर सीमा कुमारी, अरविंद कुमार, टुना कुमार एवं अन्य कलाकारों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीमंत कला संचार सांस्कृतिक दल की लोक गायिका आरती कुमारी ने सरस्वती वंदना, झूमर श्रृंगार, भोजपुरी गीत नई झूलनी के छैया बलम दुपहरिया बिताई ला ना की शानदार गायकी ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

दूसरी प्रस्तुति कला संचार मिशन सोसाइटी पटना की ओर से शशांक कुमार ने गुरु वंदना, जट जटिन एवं हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की प्रस्तुति दर्शकों की अपने पक्ष में वाह वाही बटोरी। उक्त संस्था को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोनपुर (सारण) की ओर से सम्मानित किया गया। संचालन रंगकर्मी उद्घोषक विट्ठलनाथ सूर्य ने किया।

सुरभि कला मंच की दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का मेले में जलवा बरकरार

बीते 17 दिसंबर को भी दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरभि कला मंच सोनपुर के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मेला दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सोनम मिश्रा और उनकी टीम की संध्याकालीन बेला में नृत्य की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा।

दिवाकालीन प्रस्तुति में गणेश लाल यादव ने अपनी प्रस्तुति नई झूलनी के छैयां बलम दुपहरिया बिताई ल हो और सेनुरा के भाव बढ़ल जाला हो। ऐ पापा! उजर बगुला बिना पीपरों ना शोभे का गायन को भी पसंद किया गया।

परवल बेचें जायम भागलपुर गीत पर डांस और ड्रामा कर रागनीश्री, अरविंद कुमार, टुन्ना कुमार, गणेश लाल, सीमा कुमारी आदि ने भावपूर्ण प्रस्तुति कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर नाल पर आलोक कुमार, चंग पर चुलबुल पांडेय, हारमोनियम पर राम बहादुर मित्रा एवं संचालन रंगकर्मी विट्ठलनाथ सूर्य ने सुर संगत किया।

बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा

इसी मंच से रिवोलूशन डांस कंपनी जड़ुआ (वैशाली) के 20 बच्चों की एक टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। भारत के सपूतों (सेना) पर आधारित कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची ने मईया यशोदा ये तेरा कन्हईया पर ठुमका लगाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। उद्घोषक विठ्ठल नाथ सूर्य ने लेखनी प्रदान कर बच्ची को सम्मानित किया।

साथ हीं अनन्य राज कोरियो ग्राफर को भी सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक दिन आयोजित कार्यक्रम में बाबू शिवजी राय मेमोरियल हाजीपुर द्वारा प्रस्तुत गीत-नाटक की प्रस्तुति भी की गई। दरियापुर सोनपुर सारण कि महिला पर्यवेक्षक ने मोमेन्टो देकर कलाकारों को सम्मानित किया।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *