भ्रष्टाचार छुपाने के लिए संयोजिका को चोरी के आरोप में स्कूल से निकाला

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। शिक्षा के मंदिर विद्यालय में भ्रष्टाचार छुपाने के लिए संयोजिका को चोरी के आरोप में स्कूल से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है।

जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड़ स्थित गांगपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संयोजका को चोरी के आरोप में विद्यालय से निकाल दिए जाने की बात कही जा रही है। इस विद्यालय से निकाले गये निवर्तमान संयोजिका रेखा देवी ने 22 दिसंबर को बताया कि वह 6 वर्षों से इस स्कूल में अपनी सेवा दे रही है, किंतु चावल चोरी के आरोप में उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते 21 दिसंबर को स्कूल में चुनाव भी कराया गया है।

संयोजिका ने कहा कि बीते कुछ माह पहले स्कूल के हीं पारा शिक्षक मनोज साव चावल लाने गोमियां गया था। वहां से जब चावल आया तो मेरे घर में गाड़ी चालक बीते 26 जुलाई को चावल गिरा कर चला गया। बाद में उक्त चावल के चोरी के आरोप में मुझे निकाल दिया गया, किंतु दूसरे दिन ही चावल को मैंने शिक्षक मनोज साव के घर भेज दिया था।

इसका मुख्य कारण बताते हुए संयोजिक ने कहा कि स्कूल में गलत गतिविधियों का विरोध करने पर उसके साथ ऐसा किया गया। उसने बताया कि बीते कई महीनो से बच्चों को पोषाहार में अंडे और फल नहीं मिले हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में बच्चों के छात्रवृत्ति का पैसा 40 हजार रुपए स्कूल में गेट लगाने के नाम पर रख लिया गया है। संयोजका ने बताया कि स्कूल के पारा टीचर बच्चों के ही दोपहर का भोजन खा जाते हैं। बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर सिर्फ यहां खाना पूर्ति की जाती है।

आरोपों के संबंध में पारा शिक्षक मनोज साव से पूछे जाने पर कहा कि संयोजका द्वारा उनके उपर लगाया जा रहा गलत और बेबुनियाद है। वही इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य राम दुलार महतो से पूछा तो उन्होंने बताया कि 3 महीने से बच्चों को अंडे और फल नहीं मिले हैं, क्योंकि राशि निकासी नहीं हुई है। उन्होंने चालीस हजार रूपये छात्रवृति का पैसा होने की बात कही।

दूसरी ओर उक्त स्कूल की छात्राओं ने कहा कि शिक्षक सुनील कक्षा में छड़ी लेकर बेंच पर पटकते हैं और बिना पढ़ाए बाहर निकल जाते हैं। इस संबंध में उक्त शिक्षक से पूछे जाने पर कहा कि वह बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं। इन आरोपों के संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि वे आरोपों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

 469 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *