पीठासीन व मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


प्रशिक्षण के क्रम में कुल 2060 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु 31 अक्टूबर को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी, सेक्टर-2/सी बोकारो स्टील सिटी, बोकारो में पीठासीन व मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कहा कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पीठासीन व मतदान कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में सभी लोग ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
झा ने सभी पीठासीन व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के क्रम में सभी लोगों को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को आपस में जोड़ने, संचालित करने, सील करने तथा मशीनों को अलग करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा वीवीपैट को सावधानी पूर्वक ले जाने का तरीका भी बताया गया।
मास्टर प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पीठासीन अधिकारियों को मतदान शुरू करने से पहले माॅक पोल के बारे में बताया गया। बताया गया कि माॅक पोल कम से कम 50 वोटों का होगा। सभी 50 वोटों की पर्चियां वीवीपैट के बाक्स में गिरेंगी। उन्हें सहेज कर निर्धारित लिफाफे में रखना होगा। पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन मतदान स्थल से 200 मीटर के भीतर तक कार्यकारी मजिस्ट्रेट होता है। इसलिए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए वहां उपलब्ध पुलिस बल का सहयोग ले सकता है। मतदान के लिए उसका निर्णय ही अंतिम होगा।
प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न कराया गया
बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी, सेक्टर-2/सी बोकारो स्टील सिटी में 10 कमरों में प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न कराया गया। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक प्रशिक्षण चला। प्रशिक्षण के क्रम में कोविड-19 के एसओपी का अनुपालन भी किया गया। साथ ही सभी कर्मियों को हाल में प्रवेश से पूर्व हाथों को सैनिटीजेसन किया गया। सभी को मास्क पहनना अनिर्वाय किया गया। हाल के अंदर भी एसओपी का अनुपालन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम भी तैनात रही।
मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नए मॉडल के ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मतदान के पहले व् बाद कि पूरी जानकारी चुनाव कार्य प्रशिक्षुओं को दी गई। विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक और सुरक्षित संचालन के पर्याप्त व्यवस्था किया जाएगा। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षु चुनाव कर्मियों को बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार चुनाव में सभी बूथों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी। मतदाताओं के खड़े होने के लिए पंक्तियों में घेरा बनाया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी जहाँ मतदाताओं का टेंपरेचर जांचा जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग -सह- जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, प्रशिक्षक अमन कुमार झा, राजकृष्ण सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *