मुंबईकरों कि सुरक्षा के लिए जरूरी है इस तरह का आयोजन- भाई जगताप

380 रहिवासियों ने लिया मुफ्त शिविर का लाभ

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कोरोना महामारी के नये वैरियंट ओमिक्रोन (New Variant Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस रोजगार सेल के महासचिव तथा ईशान्य मुंबई जिला उपाध्यक्ष डॉ. सत्तार खान ने सोमवार को चेंबूर के गायकवाड़ नगर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में करीब 380 रहिवासियों ने विभिन्न रोगों की मुफ्त जांच कराई व डॉक्टरों से सलाह भी लिया। वहीं जरूरतमंद लोगों को डॉ. खान द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी (Party) के लिए समर्पित डॉ. सत्तार खान अक्सर अपने वार्ड क्रमांक 139 में स्वस्थ सेवाएं करते रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने  वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया था। जिसमें 485 नागरिकों ने लाभ लिया।

इस मौके पर मुंबई कांग्रेस कमेटी (Mumbai congress committee) के अध्यक्ष व विधायक अशोक भाई जगताप ने गायकवाड़ नगर में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में सैकड़ों जरुरतमंद लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नये वैरियंट ओमिक्रोन की लहर से मुंबईकरों को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह का आयोजन शहर व उपनगरों में होना चाहिए। भाई जागताप ने पार्टी के लिए समर्पित डॉ.खान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीब और जरुरतमंदों की दर्द को कांग्रेस के वफादार सिपाही ही समझ सकते हैं।

वहीं भाई जगताप के 365 दिनों का कार्यकाल (Tenure) पूरा होने पर डॉ. सत्तार खान ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। इस कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ वरिष्ट नागरिक बलवंत चंदनशिवे और राजेन्द्र मोहिते ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर कोरोना (Corona) के नियमों का पालन करते हुए सर्दी बुखार, अस्थमा, दमा सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में जांच कर जरूरतमंदों को दवाइयां दी गई। शिविर में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप बतौर मुख्य अतिथि थे।

वहीं मुंबई कांग्रेस के महासचिव वसीम जावेद, तुषार गायकवाड़, सेल के अध्यक्ष जयवंत लोखंडे, ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष इब्राहिम रॉय मनी, पीसीसी सदस्य विनोद जैन, पूर्व नगरसेविका आसमा शेख, आदि।

नजीर भाई, असलम खान, नसीम सिद्दीकी , सुनील येवले, वसंत कुंभार , विनोद जैन, एड. जालिंदर कांबले, हाजी अब्दुल रहीम, कमरे आलम, तालिब खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे।

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *