तीस दिवसीय पलंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर (Kalyanpur) में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वाधान में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा तीस दिवसीय पलंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अन्नपूर्णा विद्या मंदिर मिर्जापुर चौक के सभागार में 16 सितंबर से 21 अक्टूबर तक प्रवासी एवं जरुरतमंद मजदूरों के लिए चलाए जा गये 30 दिवसीय पलंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु की अध्यक्षता में किया गया।
समापन सह प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के अवसर पर 19 दिसंबर को डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि लिये गये हुनर को स्वरोजगार के रुप में अपनाकर आत्मनिर्भर बनें तथा अपने कार्यो को सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। डीडीएम विष्णु ने कहा कि इसे बिहार सरकार की पीएचईडी विभाग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम पी के सिंह ने कहा कि जो भी प्रशिक्षणार्थी को पलम्बर टुल्स खरीदने की आवश्यकता होगी उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंक से वित्तीय सहायता दी जाएगी। आगत अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों ने नाबार्ड तथा औसेफा को धन्यवाद दिया। आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया। मौके पर संस्था के को-आर्डिनेटर मनोज कुमार, राजा कुमार पासवान, मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार राय, प्रशिक्षक राम कुमार ठाकुर, प्रदान के सचिव विवेक कुमार, आदित्य कुमार सिंह, कमलेश राय, पवन कुमार सहनी, राम नारायण चौधरी, दीपक कुमार गौतम, विनोद कुमार शर्मा, सुभाष राय आदि मौजूद थे।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *