केबी कॉलेज में तृतीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन

गोमियां विधायक ने उद्घटन कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय में 7 दिसंबर को ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घघाटन गोमियां विधायक ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत इंटर कॉलेज ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन केबी कॉलेज बेरमो में किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की आठ टीमों ने भाग लिया, आदि।

जिसमें आरएसपी कॉलेज झरिया, विश्वविद्यालय पीजी विभाग, पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, कतरास कॉलेज कतरास, बोकारो कॉलेज बोकारो, झब्बू सिंह मेमोरीयल महिला कॉलेज फुसरो, आरबीएस कॉलेज चास तथा एसएस कॉलेज चास शामिल है।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा केबी कॉलेज परिसर में स्थापित कॉलेज के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिंदेश्वरी दुबे एवं स्व. केबी सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

विधायक ने प्रतियोगिता का उद्घघाटन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. विनोद बिहारी महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरआर पॉल ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने एवं शिक्षकों की कमी को दूर करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो ने कहा कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है, जो देश के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोग कहते थे कि पढ़ोगे, लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे, कूदोगे तो होगे खराब।

ठीक आज इसके विपरीत देखने को मिल रहा है। खेलकूद में झारखंड देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी काफी आगे है। उन्होंने कहा कि जिनमें प्रतिभा है उसे गरीबी एवं संसाधनों की कमी के बावजूद नहीं रोका जा सकता।

उन्होंने कहा कि केबी कॉलेज बेरमो में पीजी की पढ़ाई पुनः प्रारंभ करने व शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए वे सरकार के समक्ष बात रखेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सदन पर भी इस बात को रखने का काम करेंगे।

उद्घघाटन मैच पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद बनाम आरएसपी कॉलेज झरिया के बीच हुआ। जिसमें झरिया विजयी रहा। ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में लड़कों में ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब हासिल कर पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद विजेता एवं एसएस कॉलेज चास उप विजेता, वहीं ओवर ऑल लड़कियों में जेएसएमएम कॉलेज फुसरो विजेता बना।

जबकि बीएस सीटी कॉलेज बोकारो उप विजेता रहा। विजेता एवं उप विजेता टीम को विश्वविद्यालय के सेलेक्ट मानस आचार्य एवं आरएसपी कॉलेज झरिया के सुरेश सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में रैफरी अमर बाउरी, बनवारी रवानी, राहुल बाउरी, आकाश विश्वकर्मा, ज्योति कुमारी की भूमिका अहम रही। मौके पर विशिष्ट अतिथि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, आजसू पार्टी के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, मुकेश सिंह, बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जीपी सिंह, आदि।

डॉ दशरथ महतो, कॉलेज के खेल पदाधिकारी प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. एके सिन्हा, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमित कुमार रवि, प्रो. राजू कुमार बड़ाईक, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो. साजन भारती, डॉ एके राय महतो, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. पीपी कुशवाहा, आदि।

प्रो. मनोहर मांझी सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेत्तर कर्मी रविंद्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, सदन राम, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यादविन्दु, मो. साजिद, हरीश नाग, पिंकू झा, एससी झा, विमल कुमार, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह, कलावती, सुसारी देवी, भगन कुमार, बालेश्वर प्रसाद सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *