भाजपा के जिला कार्यकारणी की बैठक में मार्शल आर्ट्स, खूब चला धक्का मुक्की

चुनाव से पहले पूर्व विधायक के चमचों ने बढ़ाया आलाकामान का सरदर्द!

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले मीरा भायंदर भाजपा की आतंरिक गुटबाजी खुलकर सामने आई है। दरअसल गुरुवार को भायंदर पूर्व के ब्लूमून क्लब में जिला कार्यकारणी और चुनावों के लिए नियुक्त किये गए सुपर वारियर्स की अहम बैठक की गई। इस बैठक में नारेबाज़ी और जमकर हुई धक्का मुक्की की घटना ने चुनाव से पहले भाजपा आलाकामान का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

हालांकि इस घटना के बाद बैठक रद्द कर दी गई। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर, संघठन मंत्री हेमंत म्हात्रे कार्यकर्ताओं को प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर मार्गदर्शन करने वाले भी मौजूद थे। इस दौरान सुपरवारियर की नियुक्ति को लेकर एड. रवि व्यास के समर्थक भड़क गए और जमकर नारेबाज़ी की। एड. रवि व्यास ने कहा कि भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है क्या?

गौरतलब है कि मंच संचालन के दौरान महामंत्री भरत वोरा ने पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का महिमामंडन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी एड रवि व्यास का नाम नहीं लिया। रवि व्यास समर्थक उसके बाद अपने नेता के अपमान को लेकर उत्तेजीत हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव प्रमुख जैसे संगठन द्वारा दिए गए अहम पद और पूर्व जिलाअध्यक्ष के नाते उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।

लेकिन व्यक्ति विशेष के इशारे पर जिलाअध्यक्ष और भरत वोरा बार बार ऐसी हरकत कर करते आ रहे हैं। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, रवि व्यास समर्थक उनके पक्ष में नारेबाज़ी करते हुए मंच तक आ गए और पार्टी प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए संचालक भरत वोरा से गलती सुधारने की मांग की।

मेहता के विरोध में मीरा भायंदर के भाजपाइयों ने खोला मोर्चा

इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि नरेंद्र मेहता गुट की महिला जिला अध्यक्ष अनीता पाटील ने भी जमकर बवाल मचाया, गौरतलब है कि उस समय मीटिंग में एड रवि व्यास और नरेंद्र मेहता दोनों ही मौजूद नहीं थे और उनके समर्थक आपस मे भिड़ गए। क्योंकि उस समय सभी नेता एक बंद कमरे मे चर्चा कर रहे थे। उसके बाद जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा वहां स्तिथि को संभालने पहुंचे।

लेकिन उनकी भाषा और तानाशाही से कार्यकर्ता सहमत नहीं हुए। हालांकि उनका दावा है कि मंच पर उनकी बात ना सुनते हुए उनके गिरेबान पर हाथ डाला गया। इन सब नारेबाज़ी और कुछ धक्का मुक्की की घटना के बाद बैठक रद्द कर दी गई। इसके बाद रवि व्यास ने अपने सभी समर्थको से शांति की अपील करते हुए उन्हें जिला कार्यालय बुलाया और पार्टी फोरम में इस घटना की जानकारी देने का आश्वासन दिया।

सूत्रों की माने तो जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा लगातार नरेंद्र मेहता के इशारे पर रवि व्यास को कमजोर करने या नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। जबकि रवि व्यास संगठन के साथ खड़े रहते हैं। रवि व्यास के अध्यक्ष कार्यकाल में कुछ मेहता समर्थक ना तो पार्टी के समर्थन में दिखे और ना ही देवेंद्र फडणवीस द्वारा अधिकृत किये गए कार्यालय को भाजपा कार्यालय माना।

किशोर शर्मा पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के प्राइवेट कार्यालय को ही अधिकृत बनाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हुई इस घटना ने भाजपा आलाकामान का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है।

Tegs: #There-was-a-lot-of-scuffle-over-martial-arts-in-the-meeting-of-bjps-district-executive

 51 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *