पेटरवार प्रखंड में 65 से 80 फीसदी तक मतदान होने की खबर

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव के पहले चरण में पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायत में मतदान कराए गये। जिसके तहत सभी पंचायत में 65 से 80 फीसदी तक मतदान होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में कुल 13 वार्डों में 4824 मतदाता थे, जिसमे 3729 लोगों ने मतदान किया। वहीं, अंगवाली दक्षिणी पंचायत के दस वार्ड के कुल 3421 मतदाताओं में 2642 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में 77 प्रतिशत मतदान हुआ।

यहां मतदाताओं में चुनाव के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। मतदान निर्धारित समय के अनुसार प्रातः सात बजे शुरू हुआ तथा अपराह्न तीन बजे कर दिया गया। चार बैलेट पेपर रहने के कारण प्रत्येक मतदाता को दो से तीन मिनट का समय लगता था।

कुछ बुजुर्गों को उसके परिवार वाले पकड़ कर मतदान केंद्र (Polling Booth) तक लेकर आये। अंगवाली उत्तरी के वार्ड नंबर तीन अंबेडकर क्लब (Ambedkar Club) स्थित मतदान केंद्र में भुनेश्वर रविदास की पुत्री रेखा कुमारी विवाह रस्म की हल्दी लगाए लिवास में पहुंचकर अपना मतदान किया। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है।

अंगवाली दक्षिणी के दूर दराज बूथों से मतदान कर्मियों के छोटे वाहन से कलस्टर केंद्र, अंगवाली विद्यालय परिसर लाया गया। वहीं अंगवाली उत्तरी के मतदान कर्मियों को कंधे में लादकर बैलेट सील्ड बक्से को कलस्टर तक पैदल चलना पड़ा।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *