काल के गाल में समाने से बाल बाल बचा युवक

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कैटरिंग के कार्य से जा रहा युवक काल के गाल में समाने से बाल बाल बच गया, जब वह पाइप लदे ट्रेलर से जा टकराया। घायल युवक को प्रत्यक्षदर्शियों ने नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना 23 फरवरी रात्रि की बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में स्वागं दक्षिणी पंचायत रहिवासी खेदु पासवान का 30 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार अपने मोटरसाइकिल क्रमांक JHO9AK/9364 से आईईएल रात्रि लगभग 9:30 बजे कैटरिंग कार्य से जा रहा था। अंधेरे में खड़ी ओएनजीसी अधीनस्थ चलने वाली भारी-भरकम ट्रेलर वाहन क्रमांक JH09AZ/2685 जिसमें बड़े-बड़े पाइप लदे थे। साथ हीं पाइप गाड़ी के डाला से करीब 6 फीट निकली हुई थी।

अचानक खड़ी गाड़ी को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल की बैलेंस बिगड़ गई और गाड़ी में लदी पाइप से जा टकराया। जिससे मोटरसाइकिल सवार संजीत को सर में गंभीर चोट आई।

घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी आनन-फानन में उसे गोमियां स्थित मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर उसे प्राथमिक उपचार कर बाहर ले जाने की सलाह दी।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी ओएनजीसी अधीनस्थ चलने वाली गाड़ी में बीते 1 जनवरी को तुलबुल का एक युवक चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इन भारी वाहनों के चालक जहां-तहां लापरवाह होकर गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं और राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सूचनानुसार घटना की सूचना मिलते हीं गोमियां थाना की पेट्रोलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।

 516 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *