वार्षिक प्रतियोगिता का विजेता अरविंदो सदन एवं उपविजेता दयानंद सदन रहा

डीएवी गुवा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न

बेस्ट एथलीट लड़कों में रॉनित कॉडियर एवं लड़कियों में मनिषा पूर्ति रही

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया। प्रतियोगिता का विजेता विद्यालय के अरविंदो सदन एवं उप विजेता दयानंद सदन रहा। यहां बेस्ट एथलीट लड़कों में रॉनित कॉडियर एवं लड़कियों में मनिषा पूर्ति रही।

वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलकूद मानव जीवन में अनुशासन एवं समूह में रह कर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि खेल कूद सकारात्मक सोच का प्रतिपादन करने को प्रेरित करता है। खेलकूद के माध्यम से अच्छी शिक्षण संस्कृति जन्म लेता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का अलग महत्व है। सफल छात्रों के साथ-साथ असफल छात्रों को भी सफलता की कुंजी बताते हुए उन्होंने सदैव प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।

दो वर्षों के बाद आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रंगा रंग कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा नृत्य सबसे आकर्षक एवं मनोहारी रहा। सभी गणमान्य जन इस नृत्य पर थिरकने लगे। कुल मिलाकर सबो ने बच्चों की सराहना की। मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में अरविंदो सदन 125 अंक प्राप्त कर विजेता तथा दयानंद सदन 117 अंक से उपविजेता रही। विजेता का खिताब शिक्षिका नीलम सहाय के साथ सदन के सभी शिक्षकों एवं उपविजेता का खिताब शिक्षिका दीपा राय के साथ सदन के शिक्षकों को प्रदान किया गया।

बेस्ट एथलीट लड़कों में 23 प्वाइंट प्राप्त कर रॉनित कॉडियर एवं लड़कियों में 27 प्वाइंट प्राप्त कर मनिषा पूर्ति रही। यहां विद्यालय की शिक्षिकाओं की आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम शिक्षिका दीपा राय, द्वितीय नीलम सहाय एवं तृतीय ज्योति सिन्हा रही। शिक्षकों के शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम शिक्षक विकास मिश्रा, द्वितीय भास्कर चंद्र दास एवं तृतीय जय मंगल साव रहे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सेल मुख्य महाप्रबंधक गिरी, कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक सुमन कुमार, महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाइन के साथ-साथ महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी को सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि डीएवी संस्था राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान रूपी आभूषण से बच्चों को अलंकृत कर रही है।संस्था के बढ़ते चरण एवं बच्चों के विकास को देख स्वाभाविक रूप से कहा जा सकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी संस्था की ज्ञान रूपी मशाल पूरे देश मे जल रही है।

उन्होंने डीएवी गुवा की उपलब्धियों को बताया। मौके पर उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक सीवी कुमार, आर के सिन्हा, सीआईएसफ के उप समादेष्टा राकेश चंदन, डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एसके झा, डीएवी नोवामुंडी के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां एवं डीएवी झींकपानी प्राचार्य पाठक खास तौर से उपस्थित थे।

महिला समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए स्मिता गिरी के साथ समिति की सीमा शरण, जयश्री नंदकुलियोर, सुषमा चंदन, निरूपमा दलाय सहित अन्य कई बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।

सभी कार्यक्रमों के समायोजन एवं आयोजन में स्कूली शिक्षकों में विनोद कुमार साहू, अनन्त कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र राय, शशि भूषण तिवारी, विकास कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय, जय मंगल साव, अरविंद कुमार साहू, योगेंद्र त्रिपाठी, पुष्पांजलि नायक व अन्य का अग्रणी योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन राजवीर सिंह एवं शिक्षिका ज्योति गिरी ने निभाई, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय ने दी।

टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से पंचम तक के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर गुवा क्षेत्र के रहिवासियों में अपनी अच्छी पहचान बनाई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में सेल गुवा कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा एवं सहायक महाप्रबंधक सुमन कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।

विजेता प्रतिभागी बच्चों में एलकेजी में 25 मीटर फ्रॉग रेस में प्रथम आर्यन सिह, द्वितीय कौशिक कुपान एवं तृतीय अंश बालमुचू रहा।
एलकेजी 25 मीटर फ्रॉग रेस छात्राओ में प्रथम कृशिका कुमारी, द्वितीय दिप्ती रेखा एवं तृतीय अलीजा प्रवीण रही। एलकेजी 50 मीटर बॉलून रेस छात्राओ में प्रथम कॉम्या गिल, द्वितीय दिप्ती रेखा एवं तृतीय यावी कश्यप रही। एलकेजी 50 मी. बॉलून रेस छात्रों मे प्रथम तोम जोजो, द्वितीय विश्वजीत पान एवं तृतीय हार्दिक क्षेत्रीय रहा।

एलकेजी 50 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम आर्यन सिंह, द्वितीय अंश बालमुचू एवं तृतीय सौर्य कुमार रहा। एलकेजी 50 मीटर दौड लड़कियों में प्रथम दीप्ती रेखा, द्वितीय कृषिका कुमारी एवं तृतीय काम्या गिल रही। यूकेजी 50 मी. बॉलून रेस छात्रों
प्रथम विवेक महापात्रा, द्वितीय आर्यव थापा एवं तृतीय विकास चांपिया रहा।

यूकेजी 50 मी. बॉलून रेस छात्राओ में प्रथम शारा मुण्डारी, द्वितीय आयात खान एवं तृतीय आरोही सामद रही। यूकेजी 50 मी. रेस मे प्रथम अंश नाइट, द्वितीय विकास चाॅपिया एवं तृतीय कृष्यांश गोप रही। यूकेजी 50 मी. रेस छात्राओं में प्रथम आयत खान, द्वितीय हर्षिका पूर्ति एवं तृतीय परीधि सिंह रही।

यूकेजी 25 मी. फ्रॉग रेस लड़को मे प्रथम अंश नाईट, द्वितीय कृयांश एवं तृतीय विकास चांपिया रहा। इसी प्रकार वर्णित सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *