राकोमयू के केंद्रीय महामंत्री ने सीसीएल के सीएमडी को प्रेषित की पत्र

इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के गठन की दी सूचना

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ केंद्रीय समिति की बैठक बीते माह 27 मार्च को धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में जामाडोबा स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने की थी।

लंबे समय से न्यायालय में चल रहे मामला को देखते हुए केंद्रीय समिति के वर्किंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का गठन कर केंद्रीय कमेटी में अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह तथा महामंत्री एके झा का चयन किया गया। साथ ही पूरे वर्किंग कमेटी का गठन के लिए केंद्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए राकोमयू के सीसीएल सचिव (CCL Secretary) एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 12 अप्रैल को बताया कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का रजिस्ट्रेशन नंबर 290 वर्ष 2022 एप्लीकेशन नंबर 13889 के तहत दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि यूनियन (Union) के गठन के संदर्भ में महामंत्री एके झा के द्वारा सीसीएल के सीएमडी तथा सीएमपीडीआई के सीएमडी को पत्र प्रेषित कर यूनियन का गठन रजिस्ट्रेशन और एफीलिएशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए संगठन को विश्वास में लेते हुए सहयोग प्रदान करने का पत्र में जिक्र किया गया है।

साथ ही कहा गया है कि जल्द ही राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की पूरी समिति सूचीबद्ध की जाएगी। उसके बाद रीजनल कमिटी, क्षेत्रीय समिति तथा ब्रांच समिति का गठन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय कमेटी (Central Committee) की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक नयी समिति गठित नहीं की जाती है, तब तक पूर्व में कार्य कर रहे सभी समितियां तथा पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे लोग अपने कार्य को करते रहेंगे।

सिंह के अनुसार नए समीकरण से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। काफी लंबे समय के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है। बहुत जल्द ही सीसीएल प्रबंधन के साथ संगठन के प्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूती के साथ मजदूरों की आवाज बनने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि पत्र प्रेषित करते हुए सामूहिक भागीदारी में शामिल किए जाने का भी अनुरोध किया गया है। सिंह ने बताया कि आज भी पूरे सीसीएल में कोयला मजदूर इस यूनियन के सदस्य के तहत दिखेंगे।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *