बेरमो कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में हर्ष उल्लास के साथ 74 वीं गणतंत्र दिवस मनाई गई। इस अवसर पर जगह जगह झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी।

गणतंत्र दिवस पर पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जबकि फुसरो मे रिटायर्ड डीएसपी केसी दुबे ने झंडोत्तोलन किया। पूर्व सांसद पांडेय कई जगह झंडोत्तोलन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। देश में भाजपा के सिवा कोई विकल्प नहीं है। आमजनों को स्वतंत्र संग्राम के शहीदों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए तथा देश हित के लिए कुछ अवश्य कार्य करना चाहिए।

मौके पर डॉ उषा सिंह, सुरेश दूबे, भाई प्रमोद सिंह, अर्चना सिंह, सुमित सिंह, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, अशोक सिंह, रोहित मित्तल, वैभव चौरसिया, भरत वर्मा, मोहम्मद असगर खान इत्यादि उपस्थित थे।

 

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल अनुप सिंह ने ढोरी पांच नंबर राकोमयू कार्यालय, राम रतन हाई स्कूल, पुराना वीडियो ऑफिस स्थित कांगेस कार्यालय सहित कई जगह झडोतोलन किया।

विधायक सिंह ने पांच नंबर ढोरी स्थित यूनियन ऑफिस में झंडोत्तोलन करने के बाद कहा कि हम सबो को राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार श्रमिको के विरोध में कानून बना रही है।

निजीकरण को प्राथमिकता दे रही है। मौके पर गिरिजा शंकर पांडेय, शिवनन्दन चौहान, राजेश्वर सिंह, हरेन्दर सिंह, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, साधु बाउरी आदि उपस्थित थे।

सीसीएल बीएंडके जीएम एमके राव ने करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में तिरंगा फहराया, वहीं ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय एवं एरिया अकाउंट ऑफिस में झंडोत्तोलन किया। मौके पर कहा कि सरकार के साथ मिलकर सीसीएल विकास का कार्य कर रही है।

मौके पर एसओए सुरेश सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार व् राजीव कुमार, मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, आभाष चंद्र गांगुली, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, पंकज महतो सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मधु कुमारी ने तिरंगा फहराया।

झारखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह एवं युवा कांग्रेस के बेरमो विधानसभा अध्यक्ष अमित सिंह ने पुराना बिडीओ ऑफिस स्थित कांग्रेस कार्यालय मे तिरंगा फहराया।

मौके पर उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, रेहाना खातुन, कृष्णा गुप्ता आदि उपास्थित थे। संत मैरी हाई स्कुल जवाहरनगर और बालिका उच्च विद्यालय सुभाषनगर में वरीय इंटक नेता महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, नेताजी सुभाष सेवा संघ कार्यालय करगली बाजार में आसुतोष कुमार सिंह, गुलाब सिंह सरस्वती शिशु मंदिर कारो में प्रताप सिंह आदि ने झंडोत्तोलन किया।

फुसरो नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। फुसरो शास्त्री नगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सचिव महारुद्र नारायण सिंह और निदेशक सुषमा सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर मनोज सिंह, सुरेश सिंह, निमाय सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यूकोवयू कल्याणी शाखा कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव भीम महतो और जितेंद्र दूबे ने झंडोत्तोलन किया। फुसरो मेघदूत मार्केट मे युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर.उनेश ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर पिंटू सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, मोहम्मद पप्पू सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

 222 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *