शहीद शनिचर सिंह का दसवां श्रद्धांजलि सभा आयोजित

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में टांड़मोहनपुर निवासी स्वर्गीय शनिचर सिंह (Sanichar Singh) का 10 वाॅ  श्रद्धांजलि शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व सिंह एक सुलझे हुए समाजसेवी थे।
वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में स्व सिंह ने गरीब लोगों को हमेशा मददगार के रूप में काम करते हुए सेवा करने का काम  किया। जैनामोड़ और टांड़मोहनपुर, टांड़बालीडीह एवं अन्य क्षेत्रों में भी जमींदारों का आंतक बढ़ा हुआ था। तब सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य के रूप में लोगों के लिए एक अच्छा नेता बनकर उभरे। इनकी सेवा करने की सोंच गरीब के लिए बहुत अच्छा था, लेकिन जमीदारों के बीच में आॅखों का कांटा बन गये थे। इसी क्रम में वे जमींदारों के साजिश का शिकार हो गये। 30 अप्रेल 2011 की शाम को रोड़ घटना का रुप देकर उनकी हत्या कर दिया गया था। इनके हत्या के बाद गरीबों का आसरा टुट गया। उनके अच्छे काम के लिए प्रति वर्ष गाँव वाले लोग श्रद्धांजलि शहीद दिवस के रूप में मनाया करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से समाजसेवी ठाकुर प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, कपिल सिंह, जरीडीह प्रखंड सहकारिता विभाग अध्यक्ष निवास कुमार बरनबाल, सचिव मनोज लहेरी, सुरेश प्रसाद सिंह, जगदीश सिंह, प्रमीला देवी, पिंटू कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *