एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होने लगी है। क्षेत्र में चुनाव प्रचार उफान पर है। वहीं क्षेत्र के मतदाताओं की बेबाकी से कई प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींचने लगा है।
चुनाव नजदीक आता देख क्षेत्र के मतदाता अपनी इच्छानुसार अपने चहेते उम्मीदवार के प्रति खुलकर सामने आने लगे हैं, लेकिन वे अब भी मीडिया के सामने कहने से कतरा रहे हैं।
इसी क्रम में कई मीडिया कर्मियों ने 16 नवंबर की देर संध्या कई मतदाताओं के मनोभाव टटोलने का प्रयास किया। इसे लेकर मीडिया कर्मियों का दल बेरमो विधानसभा क्षेत्र के तराई में बसे बड़वावेडा गांव पहुंचा। ग़ौरतलब है कि उक्त गांव मुस्लिम बहुल है, जहां अनेक समस्याएं हैं।
बावजूद इसके यहां के मतदाता मतदान के प्रति काफी उत्साहित हैं। लगभग सभी ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा मताधिकार करने की बात कही। बड़वावेडा मस्जिद मोहल्ला रहिवासी हाजी अब्दुल मन्नान के अनुसार उनकी पहली पसंद जेकेएमएल प्रत्याशी के अलावा उनके गांव का युवा बेलाल हाशमी है। कारण कि उक्त दोनों प्रत्याशियों में कुछ कर गुजरने का जज्बा झलकता है।
इसी मोहल्ले के फ़ैज़ रजा के अनुसार जयराम महतो उनकी पहली पसंद है, जबकि दूसरी पसंद बेलाल हाशमी है। इसी गांव के गुलाम मोईनुद्दीन ने बताया कि उनकी नजर में वर्तमान विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह बेहतर प्रत्याशी है, जो क्षेत्र के जनमानस के दु:ख सुख में साथ देता रहा है। उनके नजर में बेरमो क्षेत्र में दूसरा कोई भी प्रत्याशी विकल्प नहीं है। वे अपना वोट बर्बाद करने के पक्ष में नहीं है। मोहम्मद उमर के अनुसार वर्तमान विधायक के अलावा बेलाल भी उनकी नजर में योग्य उम्मीदवार है, जिसकी जीत से उनके गांव में खुशहाली आने की संभावना है।
इसी गांव के दरगाह मोहल्ला रहिवासी मोहम्मद मुस्तकीम कहते हैं कि उनके नजर में जीतने भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं उनमें मंजूर आलम, बेलाल हाशमी, रविंद्र कुमार पांडेय तथा जयराम महतो भी बेहतर कैंडिडेट साबित हो सकता है। इसी मोहल्ले के मोहम्मद अजीज अंसारी ने कहा कि सभी चुनाव के समय हाथ जोड़कर विनती करते हैं, लेकिन वोट पाने के बाद 5 साल नजर नहीं आते।
उनके नजर में तमाम प्रत्याशी जनता को छलने का काम कर रहा है, बावजूद इसके राज्य का नेतृत्व हेमंत सोरेन को देने के लिए गठबंधन धर्म को मानकर प्रत्याशी को वोट देना उनकी मजबूरी है। मोहम्मद असदुद्दीन अंसारी के अनुसार उनकी पहली पसंद वर्तमान विधायक के अलावा उनके गांव का युवा बिलाल ही है, जबकि अख्तर अंसारी उर्फ खुर्शीद के अनुसार वर्तमान विधायक जयमंगल सिंह से बेहतर कोई नहीं है।
इस संदर्भ में लगभग सभी रहिवासियों ने स्थानीय समस्याओं यथा बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय की जरूरत, स्वास्थ सेवा के लिए अस्पताल व् चिकित्सक एवं मुख्य पथ से गांव तक के जर्जर सड़क को दुरुस्त करने तथा विस्थापन समस्या के समाधान को लेकर विशेष जोर दिया। कईयों ने यहां रेलवे साइडिंग बनने के बाद एकेकेओसीपी खदान तथा रेलवे साइडिंग से हो रहे बेहतीब प्रदूषण की समस्या के समाधान पर जोड़ दिया। यह विचारणीय विषय है।
37 total views, 37 views today