डेमो में लगे मीटर को छेड़छाड़ करते दिखा विधुत विभाग की टीम

संघर्ष समिति ने जांच व कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

विभाग द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करना तेज चलने की शंका को बल-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लगातार आंदोलन से उठ रही मांग को देखते हुए समस्तीपुर (Samastipur) के जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता के पहल पर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में बीते 21 नवंबर को 8+1 प्रीपेड एवं ई-मीटर का संयुक्त कंम्पेरेटिव डेमो विधुत विभाग की टीम द्वारा संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। लोड डेमो के दौरान 30 मिनट में 8 सौ वाट का उषा कंपनी (Usha Company) का रूम हीटर •4 के जगह •48 अर्थात •08 अधिक रिडिंग उठा।

समिति के आपत्ति पर इस डेमो को एक सप्ताह बाद पुनः करने की घोषणा उपस्थित विधुत एसडीओ चंदन यादव ने की, साथ ही आगामी 28 नवंबर को 11-12 बजे सार्वजनिक रूप से रिडिंग कर डेमो खोलकर अधिकारियों को सूचना एवं संयुक्त पत्र से प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया था।

इसी बीच बगैर कोई सूचना या जानकारी दिये विधुत विभाग की चार सदस्यीय टीम बीते 22 नवंबर को 1 से 4 बजे के बीच डेमोयुक्त घरों में जा-जाकर मीटर को छेड़ते दिखे। यह मामला सीसीटीवी में कैद के साथ इसके प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मौजूद है। विभाग का यह कदम समझौता वार्ता के विपरित एवं मीटर तेज चलने की आशंका को बल देता है।

अत: मामले की उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर जांच, दोषियों पर कार्रवाई, प्रीपेड मीटर लगाने पर तत्काल रोक एवं वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः प्रीपेड एवं ई-मीटर का अतिरिक्त डेमो कर मीटर तेज चलने की आशंका दूर करने की मांग अधिकारियों की गई।

संघर्ष समिति के संयोजक, चर्चित बिजली आंदोलनकारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 23 नवंबर को शिकायती सह मांगों से संबंधित आवेदन को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं अधीक्षण विधुत अभियंता राजेश पंकज को अलग- अलग देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी।

कॉ सुरेन्द्र ने विधुत विभाग के तिकड़म के खिलाफ जिले के सभी संगठनों एवं दलों से जारी आंदोलन को व्यान, प्रेस रिलिज़ देकर सहयोग देने की अपील की है।

 141 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *