उपायुक्त द्वारा उद्घघाटन को लेकर दल ने किया ब्रिक्यूटी यूनिट का निरीक्षण

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के नुईया में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) नोवामुंडी इकाई द्वारा सूखे पत्तों से जलावन बनाने की ब्रिक्यूटी यूनिट संयंत्र लगाया गया है। संयंत्र का उद्घघाटन आगामी 28 जुलाई को चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा की जाएगी। उसके बाद महिला समिति को सूखे पत्तों से जलावन बनाने की मशीन महिला समिति को सौंप दी जाएगी। ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सके।

इसी की तैयारी को लेकर नोआमुंडी प्रखंड से जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक भारत राठौर, लाइवलीहुड के धीरज प्रसाद, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास प्रकाश हेस्सा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वन बिहारी नायक, सामुदायिक समन्वय ममता देवी, जेंडर सीआरपी गीता देवी, अनुराधा राव, राहुल कुमार ने 21 जुलाई को सयंत्र का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि, डीएमएफटी फंड से सरकारी जमीन पर यह उद्योग लगाया गया है। उद्योग को चलाने के लिए महिला समिति का गठन किया गया। आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा यहां के जंगलों में आग लगा दी जाती है, जिससे जंगल में दुर्लभ जीव जंतु के साथ-साथ पेड़ पौधे भी नष्ट हो जाते हैं।

अब यह उद्योग लग जाने के बाद सारंडा के ग्रामीण सूखे पत्तों को इकट्ठा कर बोरिया में भरकर इस उद्योग के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इससे जंगल को जलने से बचाया जा सकेगा। यहां बने उत्पादों की बिक्री बाजार में भी की जा सकती हैं, जिससे ग्रामीणों का भरण पोषण हो सकेगा।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *