जुमलेबाजी की कहानी होगी खत्म, इंडिया गठबंधन की होगी जीत-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीते 19 मई की संध्या बैठक आयोजित किया गया।

बोकारो जिला के हद में राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन कथारा चार नंबर में कथारा पंचायत इंडिया गठबंधन समर्थक दलों की बैठक मजदूर नेता अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त पंचायत में पांच बुथ के लिए हर बुथ पर बीस युथ की टीम कार्य करेगी। मतदाताओं के बीच इंडिया गठबंधन का मेनिफेस्टो प्रचारित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव बाद जुमलेबाजी की कहानी होगी खत्म और इंडिया गठबंधन की जीत होगी। बैठक में तपेश्वर चौहान व देवेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सांसद कभी भी कथारा पंचायत की सुधि नहीं लिए।

कभी भी इस पंचायत में सुख अथवा दु:ख, सामाजिक कार्य, धार्मिक अनुष्ठान के साथ कोरोना जैसी महामारी में भी पंचायत के रहिवासी सांसद से उपेक्षित महसूस हुए है। इससे पंचायतवासियों में वर्तमान सांसद के प्रति गहरा आक्रोश है। कहा गया कि इस बार काठ की हांडी एक ही बार वाली कहानी चरितार्थ होगी।

युवा प्रतिनिधि विजय यादव व राजेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खेल रही है। कहा कि भूखे भजन ना होई गोपाला ले लो अपनी कंठी माला। मुंह में राम बगल में छुरी की कहानी अब नहीं चलेगी। यहां के युवा जागरुक हो चुके हैं।

कभी धर्म के नाम पर, कभी संप्रदाय के नाम पर जनमानस को बांटने का कार्य स्वीकार्य नहीं होगा। मजदूर नेता समसुल हक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के पब्लिक सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथ में बेचने का कार्य किया जा रहा है। अब कामगार नौकरी नहीं गुलामी करेंगे।

भारत वासियों को समझना होगा कि देश के पब्लिक सेक्टर पर सरकार की नहीं पूंजीपतियों का नियंत्रण होगा। ऐसे में जनता को सपने दिखाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। बैठक में रणनीति तैयार करते हुए कोलियरी क्षेत्र के साथ-साथ इंडिया गठबंधन समर्थक गांव और कॉलोनी में जाकर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से इंटक नेता अजय कुमार सिंह, सी. एस. प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के तपेश्वर चौहान, देवेंद्र यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजेंद्र यादव, शमसूल हक, कांग्रेस के हेमंत कुमार, विजय यादव, मुकेश गिरी, लकी सिंह, शशि कुमार, आदि।

आरसीएमयू कथारा कोलियरी शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, देवाशीष आस, संतोष सिंह, अमनदीप सिंह, विजय नायक, विनेश्वरी नोनिया, संतोष राम गौड़, महिला कांग्रेस नेत्री सविता देवी, संजू देवी, सुषमा देवी, सुमित्रा देवी, मोटर कामगार यूनियन टेंपो चालक संघ के चंदन सिंह, अब्दुल रहीम, प्रकाश यादव सहित अन्य शामिल थे।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *