तूफान ने उड़ाई पादचारी पुलों के पतरे

मुश्ताक खान/मुंबई। सोमवार को भयंकर तौकते तूफान ने शहर व उपनगरों के रेलवे स्टेशन (Railway station) और हाई वे के क्रासिंगों पर बने पादचारी पुलों के उपर के पतरों को तहस नहस कर दिया है। रेलवे के पादचारी पुलों के पतरे तो ओड़े टेढ़े हुए और कुछ उड़ गए। वहीं मुलुंड ठाणे आदि हाईवे के क्रासिंग के पादचारी पुलों को भारी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार महानगर मुंबई (Mumbai) के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर विभाग द्वारा खुबसुरत पादचारी पुल बने हैं। सोमवार 17 मई को आई भयंकर तौकते तूफान ने रेलवे स्टेशन और हाई वे के क्रासिंगों पर बने पादचारी पुलों का नक्शा ही बदल दिया। अधिकांश पुलों के पतरे तूफान की तेज हवा में उड़ गए या फिर किसी काम का नहीं रहा। बताया जाता है कि शहर के भीतरी इलाके में कुछ पादचारी पुल ठीक-ठाक हैं। लेकिन जो खुली जगहों पर थे, वे तौकते की ताकत को नहीं झेल पाए और धाराशायी हो गए। इनमें पूर्वी उपनगर के कुल 26 स्टेशनों की पादचारी पुलों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। इससे रेलवे और एमएमआरडीए को भारी नुकसान होने की अशंका है। इस मुद्दे पर रेलवे का जब सम्पर्क विभाग कुछ बोलने से कटरा रहा है। चूंकि उनके पास अभी पूरा डाटा नहीं है।

 266 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *