विपरीत परिस्थिति में मजदूरों की चट्टानी एकता काबिले तारीफ-वरुण कुमार सिंह

क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कमेटी की बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कमेटी की बैठक 9 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में आयोजित किया गया। बैठक में यूनियन के सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। साथ हीं इस अवसर पर सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता, संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार ने किया।

इस अवसर पर सभा में मुख्य रूप से उपस्थित यूनियन के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इजराफिल उर्फ बबनी ने कहा कि क्षेत्र में मजदूर जिस उम्मीद से आरसीएमएस से जुड़े हैं उन उम्मीदों पर यूनियन खड़ा उतरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन कभी भी मजदूर हित से इतर कोई काम नहीं किया है, जिससे मजदूरों को अविश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा कि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे मजदूर समस्या समाधान के प्रति हमेशा चिंतित रहते हैं।

बबनी ने कहा कि जेबीसीसीआई में आरसीएमएस को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण जेबीसीसीआई में मजदूरों के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों संयुक्त ट्रेड यूनियन के नाम पर कथारा वाशरी में वहां के मजदूरों को संडे और पीएचडी दिलवाने को लेकर ठगने का काम किया गया था।

उनके हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पीओ ने गलती मानी। इस संबंध में क्षेत्र के जीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है, बावजूद इसके उसपर अमल नहीं किया गया। यदि प्रबंधन मजदूरों के साथ खिलवाड़ करती है तो आरसीएमएस के नेतृत्व में वहां का मजदूर वाशरी का चक्का जाम कर देंगे।

सभा को संबोधित करते हुए सीसीएल रीजनल सचिव सह क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि यहां के मजदूर संगठन की पहचान है। उन्होंने कहा कि इंटक की लड़ाई कोर्ट में चल रही है। जब तक कोर्ट फैसला नहीं देती, तब तक यूनियन का सीसीएल अथवा कोल इंडिया द्वारा आयोजित किसी भी बैठक में बैठना मुनासिब नहीं है, क्योंकि कोर्ट सर्वोपरि है।

उन्होंने कहा कि यूनिट, एरिया और मुख्यालय में भविष्य में यदि प्रतिनिधि दिया जाएगा तो केवल आरसीएमएस को, क्योंकि आरसीएमएस की ताकत मजदूरों की संख्या है। इसकी बानगी बीते माह जारंगडीह में एक दिन की हड़ताल में प्रबंधन को दिख गया है।

सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थिति यहां के मजदूरों की चट्टानी एकता काबिले तारीफ है। इसलिए यहां संगठन मजबूत है। यही कारण है कि प्रतिनिधित्व के अभाव में आरसीएमएस का मजदूर हित में हर हाल में प्रबंधन द्वारा काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए हम सभी को मिलकर सदस्य संख्या बढ़ाना होगा।

सभा में उन्होंने हाल ही में यूनियन की सदस्यता ग्रहण किए मोहम्मद हसनैन तथा अर्जुन राम को आरसीएमएस में एक साथ 22 सदस्य संख्या बढ़ाने को लेकर साधुवाद दी। इसके अलावा सभा को आरसीएमएस कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, गिरधारी महतो, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार पांडेय, राजकुमार साव, मोहम्मद हसनैन, अर्जुन राम, मोहम्मद नौशाद आदि ने भी संबोधित किया।

मौके पर अंजनी सिंह, किशुन मंडल, पप्पू लाला, रामचंद्र मंडल, सुनील तिवारी, अनिल शर्मा, रिंटू सिंह, बीके श्रीवास्तव, शंकर शर्मा, प्रमोद सिंह, गिरधारी महतो, राजेंद्र पासवान, विनोद कुमार सिंह, सरफुद्दीन खान, राम प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, भवानी मंडल, कमलेश मिश्रा, कृष्ण हरि, राजेंद्र मिश्रा, अशोक घासी, भवानी मंडल, सेवा गोराई सहित सैकड़ो यूनियन समर्थक उपस्थित थे।

सभा में आर आर शॉप की नयी कमिटी गठन से संबंधित पत्र यूनियन के रीजनल अध्यक्ष तथा सचिव ने कमिटी का अध्यक्ष अर्जुन राम तथा सचिव मोहम्मद हसनैन को सौंपा।मौके पर यूनियन में आस्था व्यक्त कर जुड़नेवाले आरआर शॉप के 22 कामगार साथियों को माला बनाकर यूनियन पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

 437 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *