पार्वती देवगम के दूसरी बार मुखिया बनने पर बड़ाजामदा क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में बड़ाजामदा पंचायत क्षेत्र के मुखिया पार्वती देवगम के दूसरी बार मुखिया बनने पर क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।

वर्ष 2010 से 2015 में पहली बार मुखिया बनने के उपरांत पुनः 2022 में पार्वती देवगम को दूसरी बार मुखिया बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 1367 वोट से विजेता पार्वती देवगन ने बताया कि क्षेत्र के विकास एवं जन सेवा ही उनके जीवन का मुख्य ध्येय है।

नानिर्वाचित मुखिया पार्वती देवगम ने 29 मई को एक भेंट में कहा कि जामदा क्षेत्र की पानी की व्यवस्था, सड़क का जीर्णो द्धार,विधवा पेंशन योजना, नरेगा, राशन कार्ड, दीदी बाड़ी योजना, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाओं को क्रियान्वित कर क्षेत्र के अमन पसंद रहिवासियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

बहरहाल मुखिया पार्वती देवगम की जीत से बड़ाजामदा क्षेत्र के लोग काफी आशान्वित एवं उम्मीद लगा रहे हैं कि पूर्व के कार्यकाल के दौरान फिर से उनके द्वारा क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा।

विजेता पार्वती ने बताया कि उन्होंने चाईबासा महिला कॉलेज से इन्टर तक की पढ़ाई की है। पढने लिखने से उन्हे शुरु से ही लगाव था। अतएव अपने क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षित करने का वे पूर्ण प्रयास करेगी।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *