जगह-जगह झंडात्तोलन कर राष्ट्रभक्तों ने तिरंगे को दी सलामी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमों कोयलांचल के कथारा, जारंगडीह के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने झंडा फहराया। यहां कोल इंडिया चेयरमैन के संदेश पत्र को क्षेत्रीय अधिकारी खनन विनोद कुमार ने पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर जीएम गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में कोयला क्षेत्र के अलावा अन्य स्रोतों से कोल इंडिया ऊर्जा क्षेत्र में उत्पादन करेगी।

उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र बीते वर्ष 2022 में अब तक 9 लाख टन कोयला उत्पादन तथा 20 लाख क्यूबिक मीटर ओबी का निस्तारण किया था। जबकि इस वर्ष अब तक 9 लाख 10 हजार टन कोयला उत्पादन तथा 26 लाख 40 हजार क्यूबिक मीटर ओबी का निस्तारण कर चुका है। यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।

उन्होंने कोयला कामगारों, स्टेक होल्डर, ट्रेड यूनियन नेताओं तथा मीडिया से क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर सहयोग की अपील की, ताकि क्षेत्र लाभ की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्थानीय सांसद, गोमियां व् बेरमो विधायक को क्षेत्र में विभिन्न विकास योजना को संचालित करने को लेकर साधुवाद दिया।

इस अवसर पर यहां क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी सी बी तिवारी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, झामुमो नेता इक़बाल अहमद, शमशुल हक, मथुरा सिंह यादव सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड यूनियन नेता, सुरक्षाकर्मी, गृह रक्षा वाहिनी व् अन्य मौजूद थे।

कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय परिसर में परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पीओ साहू ने कहा कि कथारा कोलियरी का भविष्य काफी उज्जवल है। जरूरत है हम सभी को एक सूत्र में बंधकर कार्य करने की। उन्होंने तमाम उपस्थित जनों को देश व् कोयला उद्योग को आगे बढ़ाने को लेकर शपथ दिलाई।

यहां कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने की, जबकि कार्यक्रम में कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, ट्रेड यूनियन नेता मो. फारूक, यदुनंदन गोप, देवेंद्र यादव, राजू रविदास, राजीव कुमार पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

कथारा ओपी परिसर में ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने सपत्नी तिरंगा फहराया तथा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर यहां दर्जनों गणमान्य सहित आसपास के सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासी व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

जारंगडीह परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन तथा खुली खदान कार्यालय परिसर में कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने तिरंगे को सलामी दी, जबकि रेलवे साइडिंग में परियोजना पदाधिकारी गुईन ने झंडोत्तोलन किया। यहां साइडिंग मैनेजर अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कथारा वाशरी परियोजना परिसर में परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। यहां यूनियन नेता कृष्णा बहादुर, एम एन सिंह, रामविलास रविवार, अनुप कुमार स्वाईं, मोहम्मद फिरोज सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।

भारतीय मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने झंडोत्तोलन किया। वहीं जमसं क्षेत्रीय कार्यालय तथा जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय में जमसं क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *