पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने निकाला विजय जुलूस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया फिरोजा खातून ने बीते 24 मई की देर शाम अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत के सभी मतदाताओं को आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित मुखिया फिरोजा खातून ने कहा कि मतदाता जिस उम्मीद के साथ मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर जिताया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी। मुखिया ने कहा कि इसके पूर्व उनके पति मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने एक बार उत्तरी पंचायत के मुखिया के रूप में नव निर्वाचित हुए थे।

इस बार महिला उम्मीदवार के रूप में पंचायत के जनता ने मेरे पति मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के कार्यों को देखते हुए मुझे पूरे बेरमो प्रखंड में सर्वाधिक 1090 मतों से विजयी बनाया। नवनिर्वाचित मुखिया ने कहा कि पूर्व मुखिया शुरू से ही पंचायत क्षेत्र के रहिवासियों के विश्वास पर खरा उतरने तथा सबका विकास बिना भेदभाव के प्रयास का परिणाम प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि लोगों ने जात पात और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर उनको आशीर्वाद दिया है। लोगों का विश्वास और बढे इसको वह कार्य से साबित करने का प्रयास करते रहेंगे। मुखिया ने इस अवसर पर माइनस क्वार्टर के शिव मंदिर होते हुए बारह नंबर, रिवर साइड, मुख्य बाजार भगत चौक, डबल स्टोरी अपर बंगला, एमटीएस कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी आदि का दौरा कर लोगों का आभार व्यक्त किया।

सैकड़ों की संख्या में लोगों के बीच मिठाई का वितरण मुखिया के द्वारा किया गया। साथ ही इस अवसर पर मुखिया समर्थको ने एक दूसरे के ऊपर गुलाल लगाएं एवं जमकर आतिशबाजी किया।

मौके पर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, वार्ड सदस्य 7 के उमेश मुखी, वार्ड सदस्य 6 के श्याम घाँसी, वार्ड सदस्य 1के टिकेश्वर राम, संजय मुखी, शैलेंद्र मुखी, दीपक मुखी, सूरज घाँसी, उपेंद्र मुखी, परवेज, नाडु मुखी, मोहम्मद इरशाद खान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद नौशाद खान उर्फ विक्की, बाबा, अर्जुन मंडल, सोनू राम, आदि।

सुभाष कुमार, राजू हज्जाम, दिनेश नोनिया, तालचंद राम, बिनोका देवी, शारदा कुमारी, शालू कुमारी, सोनिया देवी, छाया कुमारी, रानी कुमारी, सलोनी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में रहिवासी विजय जुलूस में शामिल थे।

 373 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *