नई पहल संस्था ने किया विदाई समारोह का आयोजन

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग 1/B स्थित नई पहल संस्था द्वारा निवर्तमान सीओ के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सीओ ने कहा यहां के लोगों को कभी भुला नहीं पाऊंगा।
नई पहल एक सच्ची कोशिश संस्था द्वारा 3 मार्च को गोमियां सीओ ओमप्रकाश मंडल (Goliyan CO Omprakash mandal) के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सीओ ओमप्रकाश मंडल को बुके देकर तथा शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। वहीं सीओ ने अपने बचपन के गुरु नकुल यादव व केके तिवारी को माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बीडीओ कपिल कुमार, गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, आइईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने भी सीओ को बुके देकर सम्मानित किया ।
सम्मान सह विदाई समारोह में बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। सभी पदाधिकारियों को एक दिन इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीओ ओमप्रकाश मंडल के साथ कुछ माह ही कार्य करने का अवसर मिला, जो एक यादगार पल रहेगा। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि गोमियां सीओ के साथ कुछ ही दिन कार्य करने का मौका मिला। इतने ही दिनों में सभी मामलों में उनका भरपूर सहयोग मिला। उनके कार्यो व सहयोग को काफी याद किया जाएगा। आइएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने कहा कि सीओ काफी सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी है। कार्य के दौरान उनका भरपूर सहयोग मिला।
इस अवसर पर सीओ ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि गोमियां क्षेत्र के लोगों का मुझे काफी सहयोग व स्नेह मिला। इसे कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा कि गोमियां में मेरा बचपन गुजरा है। प्रारम्भिक शिक्षा भी यहीं हुआ है। गोमियां में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भी लोगों का भरपूर सहयोग व स्नेह मिला है, जिसका मैं उनलोगों का सम्मान करता हूं। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुनिलाल यादव, सचिव सह पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, गुलाबचंद्र, आशीष शर्मा, सुरेंद्र राम, नकुल यादव, केके तिवारी, पंकज पांडेय, अंजनी त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, गंदौरी राम, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *