जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के प्रति कार्य करने की आवश्यकता-उपायुक्त

जागरूकता,वैक्सीनेशन व् कोविड नियमों का अनुपालन अत्यावश्यक-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 10 जून को टोला-टोला में टीकाकरण अभियान, सुरक्षित गांव, हमर गांव एवं नगर निगम क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक वर्चुअल आयोजित किया गया था। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 के रोकथाम और जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से चल रहे टोला-टोला में टीकाकरण अभियान को लेकर बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त भजंत्री ने प्रखंड, पंचायत, गाँव स्तर पर टोला-टोला में टीकाकरण अभियान के तहत चल रहे वैक्सीनेशन प्रगति कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पिछ्ले दो दिनों में पालोजोरी प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर प्रदर्शन न करने वाले अन्य प्रखंडो के वैक्सीनेशन की मौजूदा उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द बेहतर करने का सख्त निर्देश दिया। इस अभियान पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का उन्होंने निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करतें हुए कहा कि विशेष रूप से लक्षित समूह 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन 30 हजार लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि 60 दिनों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से टोला-टोला में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को और भी गति देने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में दो और चलंत वैक्सीनेशन वाहन को जोड़ा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द टोला टोला अभियान के तहत सभी लोगों को वैक्सीनेशन कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीका कोरोना के खिलाफ लड़ने की ताकत बढाता है। यह पूर्ण रूप से विश्वसनीय व सुरक्षित है। उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा टीका का नकारात्मक अफवाह फैलाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि लोगों के बीच अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके। ऐसे में अंतिम योग्य व्यक्ति तक टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिकता में शुमार हो। लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराना ही हमारी सफलता होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने नए व पुराने सदर अस्पताल में मौजूदा बेड की उपलब्धता व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के साथ पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए तय समय में कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के साथ साफ-सफाई के साथ मास्क या फेस कवर का उपयोग करने के प्रति विशेष जागरूकता अभियान के आयोजन का निर्देश सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशासक देवघर नगर निगम, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर -सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक तेजस्वनी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर/मधुपुर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर/ महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला नियोजन पदाधिकारी/जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी/अग्रणी बैंक प्रबंधक देवघर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मंजूला मुर्मू, डीआरसीएचओ डॉ . विधु विबोध, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष झा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 276 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *