विधायक ने कोनार नदी तट पर मेघा जलापूर्ति योजना की नींव रखी

बेरमो में विकास की हर पहलू को बदल देंगे- ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां विकास की किरण दिखाई नहीं देगी-विधायक
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaymangle) उर्फ अनुप सिंह ने 24 फरवरी को बेरमो प्रखंड के हद में नक्सल प्रभावित आरमो पंचायत स्थित कोनार नदी तट पर लगभग आठ करोड़ की लागत से मेघा जलापूर्ति योजना की नींव रखी। इस अवसर पर विधायक बोकारो थर्मल थाना में नये बैरेक और गोविंदपुर सी पंचायत में सामुदायिक भवन की भी आधारशिला रखा।
विधायक बनने के बाद सिंह पहली बार आदिवासी गांव आरमो पहुंचे। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल को आदिवासी संस्कृति के तौर पर नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि वे आने वाले पांच सालों में बेरमो में विकास की हर पहलू को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहां विकास की किरण नहीं दिखाई देगी। पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा पर उनकी फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता के लिए वे हमेशा से फिकरमंद रहे हैं।
विधायक ने कहा कि मेघा जलापूर्ति योजना के तहत आरमो पंचायत के लगभग 12 हजार ग्रामीणों को सीधे घर तक पानी मिलेगा। यहां के ग्रामीणों की हमेशा से मांग थी कि पीने की पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। इस योजना को धरातल में उतारने में कुछ समय लगेेगा। इस गांव की विकराल समस्या जड़ से मिट जाऐगी।
मौके पर स्थानीय मुखिया मणीराम मुर्मू ने कहा कि आरमो पंचायत के गंडके, कुसूमडीह, लुकूबाद, गंझूडीह, नयाबस्ती, खरहरिया, नदीधार व हथबजवा के ग्रामीण इस योजना से लाभाविंत होंगे। विधायक फंड से थाना में बैरेक और गोविंदपुर सी पंचायत में सामुदायिक भवन बनायी जाऐगी। इस मौके पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, कांग्रेस नेता विकास सिंह, हसंराज प्रसाद, नप चैयरमैन चुन्नू सिंह, बाबूलाल गिरी, रिंकू सिंह, बिनोद साहू, बबलू सिंह, संजय सिंह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेश दूबे, महेश कुमार, पीके सिंह, बालेश्वर यादव, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थे।
बोकारो थर्मल थाना में नये बैरेक की शिलान्यास के अवसर पर बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि बोकारो थर्मल थाना में नये बैरेक बनने के बाद यहां पर पदास्थापित पुलिसकर्मियों को रहने की सुविधा हो जाऐगी। इंस्पेक्टर थाना बनने के बाद बोकारो थर्मल थाना की मैन पावर बढ़ गयी है।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *