गिरिडीह से बदहवास युवक पहुंचा फुसरो, अधिवक्ता ने युवक को परिजनों को सौंपा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह निवासी बालेश्वर महतो का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बदहवास अवस्था में बोकारो जिला के हद में फुसरो पहुंच गया। जिसे स्थानीय एक अधिवक्ता के प्रयास से उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार युवक दीपक फुसरो स्थित आरएस कॉम्पलेक्स (RS Complex) के सीढी में बैठा हुआ था। जिसके बाद कॉम्पलेक्स के मालिक व अधिवक्ता आकाश सिंह युवक को देखकर अपने कॉॅम्पलेक्स में रखा।

इसके बाद युवक से पुछताछ करते हुए उसका नाम पता लिया गया। अधिवक्ता आकाश सिंह ने परिजनों से संपर्क किया। बताया जाता है कि बीते 5 सितंबर की रात को परिजन फुसरो आये और युवक को अपने साथ लेकर चले गये।

इस संबंध में दीपक के परिजनों ने बताया कि वह बीते 4 सितंबर की रात को अचानक घर से निकल गया था। जिसके बाद उसकी काफी खोजबिन किया गया। परिजनों के अनुसार फुसरो के आकाश सिंह के माध्यम से पता चला कि दीपक फुसरो में सकुशल है।

इसके लिए परिजनों ने अधिवक्ता सिंह का आभार जताया। मौके पर परिजनों में भरत महतो, भगत महतो, विश्वनाथ महतो, रोहित प्रसाद, विरेंद्र महतो, तिलकचंद महतो आदि मौजूद थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *