आंदोलन को लेकर प्रबंधन ने अनिश्चित काल के लिए किया सेल बंद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हस्तलदनी मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा के आंदोलन को लेकर वाशरी प्रबंधन ने रिजेक्ट सेल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। प्रबंधन ने इससे संबंधित सूचना चिपका दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्त लादनी मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी रिजेक्ट सेल में उचित भागीदारी को लेकर बीते 17 जुलाई को कथारा वाशरी कांटा को बंद कर दिया।

आंदोलनकारियों ने बंद के बाद भी प्रबंधन तथा डीओ होल्डर द्वारा सार्थक प्रयास नहीं किए जाने से आक्रोशित 18 जुलाई को रेलवे कॉलोनी स्थित रिजेक्ट पॉइंट से लोडिंग कार्य को रोक दिया। इसे लेकर जब आंदोलनकारी 19 जुलाई को पुनः आंदोलन पर उतारू हुए तब स्थानीय प्रबंधन द्वारा रिजेक्ट सेल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का नोटिस चिपका दिया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आंदोलनकारी सीपीपी के समीप वाशरी चेक पोस्ट पर जमा होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा रिजेक्ट सेल व स्लरी सेल में संख्या बल के आधार पर भागीदारी देने की मांग की। नेतृत्व विस्थापित महिला मोर्चा बेरमो अनुमंडल अध्यक्षा कांति सिंह, हस्त लदनी मजदूर संघ के राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, युवा मोर्चा के ऋषि साव, बबलू यादव तथा शमशेर आलम कर रहे थे।

इस संबंध में आंदोलनकारी बबलू यादव ने बताया कि वाशरी रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर ग्रामीण रहिवासी लगातार आंदोलनरत रहे है। बावजूद इसके कथारा वाशरी प्रबंधन लगातार तालमटोल की नीति अपनाती रही है। यादव के अनुसार इसे लेकर अबतक दर्जनों बार प्रबंधन के साथ वार्ता किया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिलता रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते 15 जुलाई को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में संपन्न वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता द्वारा स्लरी सेल में हस्त लदनी तथा रिजेक्ट उठाव में मजदूरों के द्वारा उपलब्ध मशीनों से लोडिंग की बात कही। लेकिन प्रबंधन वादाखिलाफ़ी कर रही है।

इस अवसर पर आंदोलनकारियों में विस्थापित महिला मोर्चा की अध्यक्षा कांति सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी, गायत्री देवी, बिलिया देवी, निर्मला देवी, मीना देवी, रीता देवी, सुदामा देवी, सरिता देवी, झुपरी देवी, देवयंती देवी, कुंती देवी, किरण देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, खैरुन्नीशा, बसंती देवी, हस्तलदनी मजदूर संघ से राजेश रविदास, राजेश्वर रजवार, आदि।

बबलू यादव, नरेश यादव, मनीलाल सिंह, अनिल यादव, शमशेर आलम, फरीद अंसारी, अनवर, दिनेश यादव, लखन महतो, फीनीराम सोरेन, गोपी मुर्मू, प्रकाश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष आंदोलनकारी मौजूद थे।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *