परिवार वालों ने जिसका किया दाह संस्कार वह गिरफ्तार हुआ अपनी प्रेमिका के साथ

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। घटना वैशाली जिला के हद में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि वैशाली जिला के हद में नवादा खुर्द के आमोद चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बीते 18 जून की रात अपने घर से अचानक गायब हो गया।

इस दौरान बगल के गांव सहदुल्ल्हपुर के मिंटू कुमार की पुत्री भी 19 जून के सुबह गायब हो गयी। मिंटू ने अपनी पुत्री के गायब होने तथा उसके अपहरण कर लिए जाने की सूचना गंगा ब्रिज थाने में दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि आमोद चौधरी और उसका पुत्र सन्नी तथा उसके परिवारजन उसकी पुत्री को झांसा देकर अपहरण कर लिए हैं।

बताया जाता है कि सन्नी के पिता को 21 जून को सूचना मिली कि समस्तीपुर जिला के हद में मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक अधजला युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना पर शन्नी के परिवारजन समस्तीपुर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में अधजले शव को अपने पुत्र के रूप में पहचान कर उसके शव को अपने गांव ले आए।

उक्त घटना को लेकर सन्नी के पिता द्वारा समस्तीपुर के मोहनपुर थाने में अपने पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें उसके पुत्र को मिंटू और उसके साथियों पर पुत्र की हत्या कर शव फेंक दिए जाने का आरोप लगाया गया। सन्नी के परिवार वालों ने नवादा चौक पर लाश को रखकर प्रदर्शन भी किया। बाद में पुलिस के समझाने पर उसका दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कर दिया गया।

इधर अपहृत लड़की के बरामद नहीं होने की वजह से वैशाली पुलिस काफी परेशान थी। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गंगा ब्रिज थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस जांच दल का गठन कर पुलिस ने बक्सर स्टेशन के पास से बीते 29 जून के सन्नी और उसकी प्रेमिका को बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार युवक सन्नी और मिंटू की पुत्री दोनों घर से भाग कर एक मंदिर में शादी कर लिए और बक्सर स्टेशन के पास काम की तलाश में भटक रहे थे। इसकी सूचना गंगा ब्रिज थाने को मिली और पुलिस ने दोनों को बक्सर में बरामद कर लिया। अब यह मामला अजीबोगरीब हो गया है, क्योंकि जिस सन्नी को मृत समझकर उसके परिवार वालों ने दाह संस्कार कर दिया, वह अपनी प्रेमिका के साथ बरामद किया गया है।

 180 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *