मजदूर संघ ने स्लरी रोड सेल लोडिंग हस्तलदनी से करने की मांग की

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ ने सीसीएल के सीएमडी (CMD) को पत्र भेजकर स्लरी रोड सेल ट्रको में पेलोडर के बजाए मैनुअल लोडिंग का आग्रह किया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के संयोजक अरूण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने 21 नवंबर को बताया कि संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास ने कथारा जीएम (GM) के माध्यम से सीएमडी को पत्र भेजकर स्लरी रोड सेल ट्रक लदाई पेलोडर के बजाए मैनुअल (हस्तलदनी) करने का आग्रह किया है।

सिंह के अनुसार वर्ष 1973-74 से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा वाशरी से निर्गत कोल स्लरी ट्रक रोड सेल लदाई का काम मजदूरों द्वारा किया जाता रहा है।

जिसमें लगे 68 दंगल के मजदूरों सहित आसपास के हजारो ग्रामीणों के रोजगार का मुख्य श्रोत रहा है। ऐसे में यदि पेलोडर से लदनी का कार्य किया जाता है तो वर्षों से क्षेत्र के सैकड़ो बेरोजगार रहिवासियों के शमक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगा।

सिंह के अनुसार मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक विपणन एवं विक्रय को पेलोडर लोडिंग को आदेश निरस्त करने का आग्रह संघ द्वारा सीएमडी से किया गया है। पत्र की प्रति राज्य के मुख्यमंत्री सहित श्रम रोजगार प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को प्रेषित किया गया है।

 448 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *