उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उठा वितरण में धांधली, मनमानी एवं भ्रष्टाचार का मामला

बैठक में नामित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उठा सवाल

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। खरीफ फसल की बोआई को केंद्र कर 25 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में अन्य नामित पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए अगली बैठक उपस्थित रहने अन्यथा जिलाधिकारी से शिकायत करने की चेतावनी दी गई।

इस अवसर पर सदस्यों द्वारा खाद दुकानदार की मनमानी एवं भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए खाद की उपलब्धता एवं कीमत को पारदर्शी बनाने की मांग की गई।

इस संबंध में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि पदाधिकारी वाट्सएप ग्रुप बनाकर खाद उपलब्धता की जानकारी निगरानी समिति के सदस्य समेत किसान को देते रहें।

भाकपा माले के ताजपुर प्रकज सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड के बीचोबीच अवस्थित ताजपुर बाजार में अधिकाधिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि किसानों को खाद सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके। उन्होंने तमाम खुदरा एवं थौक खाद दुकानों की लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की। साथ हीं नकली उर्वरक पर रोक लगाने, फसल क्षति बीमा, समय पर बीज, कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की।

बैठक में किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, किसान सेवी रंजीत कुमार, सोनू कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, आदि।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजीव सुर्यवंशी, किसानश्री मनीष कुमार, कृषि समन्वयक चंदन कुमार, तकनीकी प्रबंधक मारूतीनं दन शुक्ला समेत कल्याण पदाधिकारी रितंभरा कुमारी, अंचलाधिकारी सीमा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ने किया।

इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इफ्को बाजार ताजपुर में 1460 बैग यूरिया, दुर्गा फर्टिलाइजर कोठिया में 59 बैग यूरिया, 21 बैग डीएपी एवं 22 बैग सलफेट, माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स डुमरी में एसएसपी 84 बैग, आदि।

अशोक खाद भंडार गांधी चौक ताजपुर में डीएपी 90 बैग, अभिषेक खाद बीज भंडार बंगरा में यूरिया 82 बैग, ओम ट्रेडर्स मुन्नीचक में यूरिया 79 बैग, मुरादपुर बंगरा में 94 बैग यूरिया, गौसपुर सरसौना पैक्स में 100 बैग यूरिया उपलब्ध होने की जानकारी दी।

 255 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *