मुंबई पुलिस के शहीदों का अपमान करते फेरीवाले !

शक के दायरे अतिक्रमण विभाग और कुर्ला पुलिस ?

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के योद्धाओं की 13वीं शहादत दिवस के बैनर पर कुर्ला के फेरीवालों ने सजाई अपनी दुकान, एल वार्ड का अतिक्रमण विभाग और कुर्ला पुलिस मौन? इससे शहीदों का अपमान हो रहा है।

यह बैनर कुर्ला पश्चिम स्टेशन परिसर स्थित श्री जागृत विनायक मंदिर ट्रस्ट के समिप भूयारी मार्ग के दिवार पर लगाया गया है। ताकि लोगों को एहसास हो, लेकिन मौजूदा समय में फेरीवालों ने बैनर के सामने कपड़ा बेचने के लिए बांबू भी लगा दिया है।

जिसे कुर्ला पश्चिम एल वार्ड अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कुर्ला पुलिस भी प्रति दिन देखती है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि शायद इन योद्धाओं की शहादत को ये लोग भुल गए हैं, या ??

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम स्टेशन परिसर में फिलहाल फेरीवालों की भरमार हो गई है। कुर्ला पूर्व को पश्चिम से जोड़ने वाली भूयारी मार्ग के बाहर श्री जागृत विनायक मंदिर तक फेरीवालों का कब्जा हो गया है। इसे सहज ही देखा जा सकता है।

मनपा एल वार्ड (Municipal L Ward) के अतिक्रमण विभाग और पुलिस के सहयोग से फेरीवाले धीरे-धीरे श्री जागृत विनायक मंदिर के गेट तक अपनी दुकाने लगाने लगे हैं। क्योंकि इनसे एल वार्ड के अधिकारियों को मोटी रकम मिलती है। इसके लिए अधिकारियों ने एक आदमी को तैनात किया है, जो फेरीवालों से वसूली करके उन तक पहुंचाता है।

अगर ऐसा नहीं है तो राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief minister Uddhav Thackeray) और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे के आदेशों का पालन क्यों नहीं होता? हाल ही में आयुक्त ने मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों को यह आदेश दिया था कि स्टेशन परीसर को स्थानीय पुलिस खाली कराए।

गौरतलब है कि मनपा की मिली भगत और पुलिस के सुस्त रवैये के कारण फेरीवाले बेकाबू होते जा रहे हैं। नतीजतन अब फेरीवालों ने मुंबई पुलिस के योद्धाओं की 13 वीं शहादत दिवस पर लगाए गए बैनर पर भी कपड़ा बेचना शुरू कर दिया है।

शहीदों की तस्वीर पर कपड़ा आदि बेचने के मुद्दे पर समाजसेवकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक को भी दी जा चुकी है। ऐसे भी फेरीवालों के कारण यहां से आने जाने वाले राहगिर और यात्रियों को परेशानियों का समना करना पड़ता है।

एक झलक 26/11 के आतंकी हमले पर 26 नवंबर 2008 को समुद्री रास्ते से दाखिल हुए 9 आतंकवादियों ने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर एक साथ हमला किया था। उक्त हमले में कुल 175 लोगों की मौत हुई थी।

जब कि 300 से अधिक मुंबईकर घायल हुए थे। मुंबईकरों के लिए अपनी शहादत देने वाले मुंबई पुलिस के 26 योद्धा भी शामिल हैं । इन योद्धाओं ने मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। इस लिहाज से प्रति वर्ष मुंबई पुलिस के योद्धा शहीदों की शहादत दिवस मनाई जाती है।

शहादत दिवस को मुंबईकर अपने अपने तरीके से मनाते हैं, लेकिन मकसद एक ही होता है। इसी तरह 2021 में भी कुर्ला के समाजसेवकों व मंदिर ट्रस्ट की तरफ से शहीद योद्धाओं की याद में बैनर बनाकर शहादत दिवस मनाया गया था। जहां अब फेरीवालों का कब्जा है।

क्यों फेल होता है अतिक्रमण हटाओ अभियान

मनपा एल वार्ड का अतिक्रमण हटाओ अभियान क्यों नाकाम होता है? जबकि स्थानीय नगरसेवक, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और पुलिस का भरपुर सहयोग मनपा कर्मियों को मिलता है।

सूत्र बताते हैं कि एल वार्ड अतिक्रमण निष्कषन विभाग के अभियंता व कर्मचारियों ने दर्जन भर खबरियों को पाल रखा है, जो कार्रवाई से पहले फेरीवालों के साथ-साथ दुकानदारों को सूचना देते हैं। इसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलती है। हालांकि यही खबरी फेरीवालों से वसूली करके अभियंताओं तक पहुंचाते हैं।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *