महापुरुष तेरा और मेरा नहीं बल्कि सभी के आदर्श-अजय

यज्ञशाला को हटाना पहले से ही तय था, क्यूंकि अंबेडकर पार्क सार्वजनिक स्थल-मंच

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नागरिक मंच कथारा के तत्वाधान में 12 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कथारा 4 नंबर दुर्गा मंडप परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में स्थानीय अम्बेडकर पार्क में आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने एवं यज्ञशाला आदि मुद्दे को लेकर विचार विमर्श की गई। अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, मथुरा सिंह यादव, देवेंद्र यादव तथा तपेश्वर चौहान ने संयुक्त रूप से की जबकि, संचालन विजय यादव ने किया।

बैठक में उपस्थित श्रमिक नेता सह कथारा चार नंबर मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यज्ञ समिति अपने वचनों पर पूरी तरह अडिग हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ समापन के सवा महीना बाद यह तय था कि यज्ञशाला को पार्क परिसर से विधिवत हटा लिया जाएगा। उसमें थोड़ा समय लगेगा।

सिंह ने कहा कि पार्क परिसर सार्वजनिक स्थल है। समिति को मालूम है कि अलग-अलग समय पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए यज्ञशाला को हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगभग 60 वर्षों से उक्त पार्क परिसर में दुर्गा पूजा का मेला लगाने और काली पूजा में खिचड़ी भोग वितरण का भव्य कार्यक्रम के अलावा सरस्वती पूजा, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट, अन्य संगठनों द्वारा बाबा साहब सहित अन्य महापुरुषों की जयंती व् अन्य कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।

वहीं उक्त सार्वजनिक स्थल पर सभी समुदायों के वैवाहिक सहित श्राद्ध कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता रहा है। सिंह ने कहा कि इस परंपरा और संस्कृति को हमेशा बरकरार रखने में कथारा के सभी नगरवासी संकल्पित है।

बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि उक्त परिसर यज्ञ समिति, मंदिर समिति, अम्बेडकर बुद्धा सोसाइटी ऑफ इंडिया, यूनियन अथवा किसी भी संगठन या संस्था की निजी संपत्ति नहीं है। उक्त परिसर हमेशा से सार्वजनिक स्थल रहा है और आगे भी रहेगा। जिसे सभी को मिलकर और एकजुट होकर साफ सुथरा एवं संरक्षित रखना है।

कहा गया कि कोई भी महापुरुष तेरा मेरा या किसी एक समुदाय एवं संगठन का नहीं बल्कि देश के सभी नागरिक के प्रेरणा स्रोत है। उनके सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसी संदर्भ में नागरिक मंच कथारा द्वारा आगामी 14 अप्रैल की देर शाम बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी जो पूर्व कि बैठकों में निर्धारित किया गया था।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, सीसीएल प्रबंधन समय रहते बाबा साहेब के खंडित प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा नहीं लगाता है तो मंच द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

कहा गया कि कई दशक पूर्व कथारा के आसपास के ग्राम एवं नगर के सम्मानित पूर्वजों ने दुर्गा मंडप के समीप पार्क परिसर में महापुरुष बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा को स्थापित करने का संकल्प लिया गया था।

बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि उक्त सार्वजनिक स्थल पर किसी के कब्जा करने के षड्यंत्र के खेल को सफल नहीं होने दिया जाएगा। कुछ लोग इस सार्वजनिक स्थल पर अपना मालिकाना हक जताना चाहते हैं, जिसे किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जायेगा।

कहा गया कि कथारा नागरिक मंच इसके लिए सीसीएल प्रबंधन सहित जिला के पुलिस पदाधिकारी को भी लिखित रूप से अवगत कराते हुए सकारात्मक पहल की मांग की जायेगी, क्योंकि पार्क परिसर हमेशा से सार्वजनिक स्थल रहा है जो आगे भी रहेगा।

यहां पर हर समुदाय एवं हर वर्ग के रहिवासी पूजा, अनुष्ठान, सांस्कृतिक, पारिवारिक, सामाजिक, यूनियन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। यह आगे भी जारी रहेगा। अगर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया तो कथारा की जनता लोकतांत्रिक एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत आंदोलन करने को बाध्य होगी।

बैठक में अजय कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, वेद व्यास चौबे, सर्वजीत कुमार पांडेय, प्रदीप यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, बैरिष्टर सिंह, केदार यादव, राजेश पांडेय, एमएन सिंह, विजय चौहान, कपिल यादव, संतोष सिन्हा, अशोक यादव, उपेंद्र सिंह, सुरेश राम, देवाशीष आस, भिखम, सोनू मिश्रा, पवन कुमार सिंह, विजय नायक, राजू सिंह, अनंत देव प्रसाद, वेद व्यास, नागेश्वर नोनिया, पंच राम, संतोष गौड़, सुजीत मिश्रा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *